Q. 1: प्रेजेंटेशन को वर्तमान स्लाइड से प्रारम्भ करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?
- Alt+F5
- Shift + F5
- Shift + F2
- F5
Answer-. B
Q. 2: पॉवरपॉइंट 2019 में हाईलाइट किये गए टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?
- Ctrl + A
- Ctrl + Z
- Ctrl + V
- Ctrl + Z
Answer-. C
Q. 3: कौन सी शॉर्टकट कुंजी वर्तमान प्रेजेंटेशन में एक नयी स्लाइड सम्मिलित करती हैं?
- CTRL+N
- CTRL+M
- CTRL+S
- उपरोक्त सभी
Answer-. B
Q. 4: पॉवरपॉइंट 2019 में एनीमेशन टैब खोलने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?
- Ctrl+A
- Alt+A
- Ctrl+B
- Ctrl+X
Answer-. B
Q. 5: पॉवरपॉइंट में नोट्स पेन का उद्देश्य क्या हैं?
- ऑडियंस हेतु नोट्स लिखने के लिए
- प्रेज़ेंटर के लिए स्पीकर नोट्स ऐड करना
- अतिरिक्त स्लाइड बनाना
- नोट्स की फॉन्ट साइज बदलना
Answer-. B
Q. 6: पॉवरपॉइंट 2019 में रिव्यु टैब खोलने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?
- Ctrl+S
- Ctrl+R
- Alt+R
- Ctrl+B
Answer-. C
Q. 7: आप किसी स्लाइड को हटाए बिना पॉवरपॉइंट में कैसे छिपा सकते हैं?
- स्लाइड पर राइट क्लिक करे तथा हाईड स्लाइड सेलेक्ट करें
- होम टैब पर स्थित हाईड ऑप्शन का उपयोग करें
- स्लाइड को अदृश्य बनाने के लिए कस्टम एनीमेशन अप्लाई करें
- पॉवरपॉइंट में स्लाइड्स को हाईड नहीं किया जा सकता
Answer-. A
Q. 8: हैंडआउट मास्टर में हैडर और फुटर विकल्पों का उद्देश्य क्या हैं?
- हैंडआउट्स पर पेज नंबर तथा डेट ऐड करना
- प्रत्येक हैंडआउट पेज पर हैडर इमेज सम्मिलित करना
- हैडर और फुटर पर एनीमेशन इफ़ेक्ट अप्लाई करना
- हैंडआउट मास्टर में हैडर और फुटर उपलब्ध नहीं होते हैं
Answer-. A
Q. 9: नीचे दिया गया व्यू हैं?
- नार्मल
- आउटलाइन
- स्लाइड सॉर्टर
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer-. A
Q. 10: आप पॉवरपॉइंट में टेक्स्ट पर कस्टम फॉन्ट कलर कैसे अप्लाई कर सकते हैं?
- होम टैब में फॉन्ट कलर ऑप्शन का उपयोग करें
- टेक्स्ट पर राइट क्लिक करें तथा कस्टम कलर को सेलेक्ट करें
- =FONTCOLOR() फार्मूला अप्लाई करें
- ये पॉवरपॉइंट में सपोर्ट नहीं होते
Answer-. A
Q. 11: आप पॉवरपॉइंट में किसी ऑब्जेक्ट के लिए कस्टम एनीमेशन पाथ कैसे क्रिएट कर सकते हैं?
- एनीमेशन पेंटर का उपयोग करके
- ड्राइंग टूल्स का उपयोग करके एक मोशन पाथ बनाकर
- एनीमेशन पेन में एनीमेशन विकल्प को एडजस्ट करके
- ट्रांजीशन टैब से पूर्वनिर्धारित मोशन इफ़ेक्ट अप्लाई करके
Answer- B
Q. 12: आप पॉवरपॉइंट में स्लाइड्स के बीच ट्रांजीशन कैसे ऐड कर सकते हैं?
- ट्रांजीशन टैब पर जाए तथा ट्रांजीशन इफ़ेक्ट सेलेक्ट करें
- स्लाइड पर राइट क्लिक करें तथा ऐड ट्रांजीशन को सेलेक्ट करें
- =TRANSITION() फार्मूला का उपयोग करें
- पॉवरपॉइंट में ट्रांजीशन इफ़ेक्ट स्वतः ही अप्लाई हो जाते हैं
Answer-. A
Q. 13: स्लाइड्स में वर्ड डॉक्यूमेंट आउटलाइन को इम्पोर्ट किया जाता हैं?
- Home > New Slide सेलेक्ट करें तथा आउटसाइड से स्लाइड्स सेलेक्ट करें
- इन्सर्ट आउटलाइन डायलॉग बॉक्स को सेलेक्ट करें एवं वर्ड आउटलाइन सेलेक्ट करें तथा इन्सर्ट क्लिक करें
- a तथा b दोनों
- उपरोजट में से कोई नहीं
Answer-. C
Q. 14: आप पॉवरपॉइंट में हैंडआउट्स की कलर स्कीम को कैसे कस्टमाइज कर सकते हैं?
- हैंडआउट मास्टर में कलर पिकर टूल का उपयोग करके
- डिज़ाइन टैब में जाकर तथा कलर स्कीम सेलेक्ट करके
- हैंडआउट कलर स्कीम स्वतः ही स्लाइड डिज़ाइन पर आधारित होती हैं
- हैंडआउट मास्टर में फॉर्मेट बैकग्राउंड विकल्प का उपयोग करके
Answer-. B
Q. 15: पॉवरपॉइंट 2019 में स्मार्टआर्ट फीचर का उद्देश्य क्या हैं?
- एनिमेटेड शेप्स को इन्सर्ट करना
- डायनामिक चार्ट्स क्रिएट करना
- इनफार्मेशन के ग्राफिकल रिप्रजेंटेशन को बनाना
- इमेज पर 3D इफ़ेक्ट ऐड करना
Answer-. C
Q. 16: निम्न में कौन आपको प्रेजेंटेशन में 1 से अधिक स्लाइड सेलेक्ट करने की अनुमति देता हैं?
- Shift + Click on each slide
- Alt + Click on each slide
- Ctrl + Click on each slide
- Shift + Drag on each slide
Answer-. C
Q. 17: प्रेजेंटेशन को ओपन करने के लिए
- File टैब पर क्लिक करें और Open सेलेक्ट करें
- ओपन डायलॉग बॉक्स में बांये पैन में उस ड्राइव
- ओपन डायलॉग बॉक्स के दाहिने पैन में फोल्डर
- उपरोक्त सभी
Answer-. D
Q. 18: पॉवरपॉइंट में सलेक्टेड स्लाइड को डुप्लीकेट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?
- Ctrl+T
- Ctrl+D
- Ctrl+C
- Alt+D
Answer-. B
Q. 19: समरी ज़ूम स्लाइड्स का डुप्लीकेट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?
- इन्सर्ट > लिंक्स ग्रुप -> ज़ूम ड्रापडाउन मेनू
- समरी ज़ूम पर क्लिक करें
- स्लाइड सेलेक्ट करें तथा इन्सर्ट पर क्लिक करें
- उपरोक्त सभी
Answer-. A
Q. 20: आप पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन को पासवर्ड से कैसे सुरक्षित कर सकते हैं?
- सेव पेज डायलॉग का उपयोग कर
- फाइल टैब पर जाकर, इन्फो को सेलेक्ट करें तथा प्रेजेंटेशन को लॉक करें
- पॉवरपॉइंट में पासवर्ड प्रोटेक्शन उपलब्ध कराना
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer-. B
Q. 21: पॉवरपॉइंट 2019 में रिकॉर्ड स्लाइड शो फीचर आपको क्या करने की अनुमति देता हैं?
- प्रत्येक स्लाइड के लिए ऑडियो कथन रिकॉर्ड करना
- प्रेजेंटेशन के दौरान माउस के मूवमेंट को
- वीडियो की भांति सम्पूर्ण प्रेजेंटेशन को
- उपरोक्त सभी
Answer-. D
Q. 22: शुरुआत से पॉवरपॉइंट शो चलाने के लिए पॉवरपॉइंट का उपयोग करते समय, सलेक्ट करें?
- View, Slide
- Slide Show from beginning
- View Outline
- उपरोक्त सभी
Answer-. B
Q. 23: डिज़ाइन थीम अप्लाई करने करने के लिए
- डिज़ाइन टैब सलेक्ट करें एवं थीम ग्रुप को सलेक्ट करें
- इच्छानुसार थीम पर क्लिक करें
- a तथा b दोनों
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer-. C
Q. 24: पॉवरपॉइंट में आईड्रॉपर टूल का उद्देश्य क्या हैं?
- स्लाइडों पर कलर एक्यूरेसी को मापता हैं
- एक ऑब्जेक्ट की फॉर्मेटिंग को दूसरे ऑब्जेक्ट पर अप्लाई करता हैं
- विशिष्ट स्लाइड तत्वों पर ज़ूम इन करता हैं
- प्रेजेंटेशन की ब्राइटनेस को एडजस्ट करता हैं
Answer-. A
Q. 25: आप हैंडआउट्स में प्रति पेज स्लाइडों की अधिकतम संख्या कितनी शामिल कर सकते हैं?
- 2 स्लाइड्स
- 3 स्लाइड्स
- 6 स्लाइड्स
- 9 स्लाइड्स
Answer-. D
Q. 26: पॉवरपॉइंट में एनीमेशन पेंटर का उद्देश्य क्या हैं?
- एनीमेशन को सीधे स्लाइड पर पेंट करना
- एनीमेशन को एक ऑब्जेक्ट से दूसरे ऑब्जेक्ट में कॉपी करना
- एनीमेशन के कलर को बदलना
- कस्टम एनीमेशन क्रिएट करना
Answer-. B
Q. 27: पॉवरपॉइंट 2019 में स्लाइड शो के दौरान पेन टूल को सक्रिय करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?
- Alt+P
- Ctrl+P
- Ctrl+C
- Ctrl+T
Answer-. B
Q. 28: आप पॉवरपॉइंट 2019 स्लाइड में वीडियो कैसे ऐड कर सकते हैं?
- इन्सर्ट टैब में इन्सर्ट वीडियो ऑप्शन का उपयोग करना
- स्लाइड में वीडियो का यूआरएल कॉपी तथा पेस्ट करना
- स्लाइड पर वीडियो फाइल को ड्रैग एंड ड्राप करना
- पॉवरपॉइंट में वीडियो ऐड नहीं किया जा सकता हैं
Answer-. A
Q. 29: स्लाइड शो देखने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जा सकता हैं?
- F5
- F2
- F6
- F10
Answer-. A
Q. 30: पहली स्लाइड पर जाने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?
- Home
- End
- Ctrl+Home
- Tab
Answer-. A
Q. 31: पॉवरपॉइंट 2019 में स्लाइड शो के दौरान सभी स्लाइड डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?
- F5
- Ctrl+S
- F1
- Ctrl+A
Answer-B
Q. 32: लाल निशान वाला लेबल फीचर किस टैब में मौजूद हैं?
- होम टैब
- इन्सर्ट टैब
- एनीमेशन टैब
- डिज़ाइन टैब
Answer-. A
Q. 33: ब्लेंक पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन क्रिएट करने के लिए
- स्टार्ट बटन पर क्लिक करें
- ऑप्शन पैनल में से पॉवरपॉइंट 2019 आइकॉन पर क्लिक करें
- पॉवरपॉइंट टेम्पलेट पर ब्लैंक प्रेजेंटेशन ऑप्शन का चुनाव करें
- उपरोक्त सभी
Answer-. D
Q. 34: पॉवरपॉइंट 2019 में हाईलाइट किये गए टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?
- Ctrl + C
- Ctrl + V
- Ctrl + A
- Ctrl + Z
Answer-. A
Q. 35: पॉवरपॉइंट 2019 में सेलेक्टेड टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?
- Ctrl + B
- Ctrl + C
- Ctrl + A
- Ctrl + O
Answer-. A
Q. 36: एमएस पॉवरपॉइंट 2019 में हाइपरलिंक ऐड करने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?
- Alt + K
- Ctrl + K
- Ctrl + B
- Ctrl + H
Answer- B
Q. 37: आप पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का पहलू अनुपात (Aspect Ratio)कैसे बदल सकते हैं?
- स्लाइड शो टैब पर जाएं और पहलू अनुपात चुनें
- डिज़ाइन टैब में स्लाइड Size विकल्पों का उपयोग करें
- अपने कंप्यूटर का स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन बदलें
- पावरपॉइंट में पहलू अनुपात को संशोधित नहीं किया जा सकता
Answer- B
Q. 38: क्या आपका लोगो हर स्लाइड पर एक ही स्थान पर स्वचालित रूप से सम्मिलित होता है?
- Notes Master
- Slide Master
- Handout Master
- All of the Above
Answer- B
Q. 39: पावरपोईंट मे प्रेजेंटेर व्यू का उद्देश्य क्या है?
- दर्शकों को प्रेजेंटेर व्यू देखने की अनुमति देता है
- प्रेजेंटेर के लिए अतिरिक्त जानकारी ओर टूल्स प्रदान करता है
- स्लाइड्स की कलर स्कीम को बदलता है
- फूल स्क्रीन मोड को ऐक्टिव करता है
Answer- B