Select option

eGyanvani

Welcome To eGyanvani!

RSCIT MARCH 2019

1. निम्न में से यूएसबी (USB) को कहते हैं ?

(1) यूनिवर्सल सीरियल बैंड

(2) यूनिवर्सल सीरियल बस

(3) यूनिक सीरियल बस

(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- (2)

  1. DBMS, ACID प्रॉपर्टी का अनुसरण करता है, ACID का मतलब है – ?

(1) ऑटो क्रिएटिड इंडेक्स

(2) ऑटोमिसिटी, कंसिस्टेंसी, आइसोलेशन व ड्यूरेबिलिटी

(3) ऑल कंसिस्टेंट आईडेंटिटी

(4) ऑटो कंसिस्टेंट आईडेंटिफिकेशन

Answer- (2)

  1. निम्न में से कौनसा निर्देश एमएस वर्ड 2010 में कॉपी फॉर्मेटिंग के लिए उपयोग में लिया जाता है ?

(1) Ctrl+Shift+V

(2) Ctrl+Shift+C

(3) Ctrl+C

(4) Ctrl+Alt+V

Answer- (2)

  1. निम्न में से कौनसा निर्देश एमएस पावरप्वाइंट 2010 में नई स्लाइड बनाने के लिए किया जाता है ?

(1) Ctrl+M

(2) Ctrl+N

(3) Ctrl+T

(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- (1)

  1. प्रॉक्सी फ़ायरवॉल फिल्टरिंग किस लेयर में होती है ?

(1) एप्लीकेशन लेयर

(2) डाटा लिंक लेयर

(3) नेटवर्क लेयर

(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- (1)

  1. एमएस एक्सेस 2010 के “Quick Select” में निम्न में से कौनसे ऑप्शन होते हैं ?

(1) सिलेक्शन

(2) टॉगल फिल्टर

(3) ऑटोमिसिटी

(4) A एंव B दोनों

Answer- (4)

  1. CD/DVD में फाइल को कॉपी करने की प्रोसेस को कहते हैं – ?

(1) स्टोरिंग

(2) बर्निंग

(3) पोस्टिंग

(4) असेंबलिंग

Answer- (2)

  1. निम्न करेक्टर में से किसका ईमेल एड्रेस में विशेष महत्व होता है ?

(1) @

(2) .

(3) $

(4) इनमें से कोई नहीं

Answer- (1)

  1. PAN का पूरा नाम होता है ?

(1) पर्सनल एरिया नेटवर्क

(2) प्राइवेट एरिया नेटवर्क

(3) प्रोफेशनल एरिया नेटवर्क

(4) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Answer- (1)

  1. निम्न में से कौनसी नेटवर्क टोपोलॉजी नहीं है ?

(1) मेश टोपोलॉजी

(2) ट्री टोपोलॉजी

(3) मून टोपोलॉजी

(4) स्टार टोपोलॉजी

Answer- (3)

12.निम्न में से कौनसी लेयर, नेटवर्क से फिजिकल डाटा भेजे जाने के बारे में विस्तृत जानकारी देती है ?

(1) इंटरनेट लेयर

(2) नेटवर्क एक्सेस लेयर

(3) ट्रांसपोर्ट लेयर

(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- (2)

  1. सैटलाइट कम्युनिकेशन की फ्रीक्वेंसी रेंज क्या होती है ?

(1) 500MHz – 40 GHz

(2) 1GHz – 50 GHz

(3) 80 GHz – 110 MHz

(4) 500 kHz – 30 MHz

Answer- (2)

  1. निम्न में से किसके द्वारा इंटरनेट डोमेन नेम को इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस को परिवर्तित किया जाता है ? <br>जैसे – डोमेन नेम www.vmou.a(3)in का IP एड्रेस में परिवर्तित किया गया जाता है।

(1) VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क)

(2) DNS (डोमेन नेम सर्विस)

(3) DVD

(4) CD

Answer- (2)

  1. 8 बाइट के कलेक्शन को कहते हैं ?

(1) बिट

(2) रिकॉर्ड

(3) निबल

(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- (4)

  1. निम्न में से कौनसा लेबल जी-मेल में आने वाली मेल के बारे में बताता है ?

(1) इनबॉक्स

(2) सेंड मेल

(3) ड्राफ्ट

(4) स्पेन

Answer- (1)

  1. ई-मेल भेजते समय यदि ईमेल ऐड्रेस को निम्न फील्ड में रखा जावे तो उक्त फील्ड वाले व्यक्ति को ईमेल की प्रति प्राप्त होगी परंतु अन्य प्राप्तकर्ता उक्त ईमेल ऐड्रेस को नहीं देख पाएंगे।

(1) CC

(2) BCC

(3) Junk

(4) Subject

Answer- (2)

  1. निम्न में से कौन सा पासवर्ड सबसे ताकतवर माना जाता है ?

(1) Vmou@2017

(2) Rscit

(3) strongpassword

(4) vmou

Answer- (1)

  1. किसी नेटवर्क में डाटा ट्रांसफर की गति को किसमें मापा जाता है ?

(1) हर्ट्ज

(2) डॉट्स पर इंच

(3) बिट्स पर सेकण्ड

(4) उपरोक्त सभी

Answer- (3)

  1. पोट्रेट लैंडस्केप कहलाती हैं –

(1) पेज ओरियंटेशन

(2) पेज साइज

(3) पेज लेआउट

(4) उपरोक्त में से सभी

Answer- (1)

  1. विंडोज 10 में सभी खुली हुई विंडोज को मिनिमाइज करने के लिए निम्न में से कौनसी कमांड को उपयोग में लिया जाता है ?

(1) Alt+M

(2) Shift+M

(3) Ctrl+D

(4) Windows Key+D

Answer- (4)

  1. निम्न में से ऑडियो डाटा को कंप्यूटर में इनपुट देने के लिए कौनसा इनपुट उपकरण उपयोग में लिया जाता है ?

(1) स्पीकर

(2) वॉल्यूम कंट्रोल

(3) वाईफाई

(4) माइक्रोफोन

Answer- (4)

  1. एमएस वर्ड 2010 में फाइंडऑप्शन किसमें उपलब्ध होता है?

(1) Insert

(2) Home

(3) View

(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- (2)

  1. एक्सेल 2003, एक्सल 2007, व एक्सेल 2010 में फाइल को क्रमशः किस एक्सटेंशन में सेव किया जाता है ?

(1) xlsx, xls और xlsx

(2) docx, doc और docx

(3) xls, xlsx और xlsx

(4) xls, xls और xlsx

Answer- (3)

  1. कंप्यूटर से अटैच डिवाइस को ऑपरेट एवं कंट्रोल करने के लिए…………. प्रोग्राम है ?

(1) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

(2) प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर

(3) डिवाइस ड्राइवर

(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- (3)

  1. निम्न में से कौनसी टेबल नेटवर्क के सभी नेटवर्क एड्रेस व संभव रास्ते की सूचना रखती है ?

(1) सिंबल टेबल

(2) राइटिंग टेबल

(3) सिस्टम टेबल

(4) उपरोक्त में से सभी

Answer- (2)

  1. निम्न में से कौनसा क्लाउड स्टोरेज नहीं है ?

(1) गूगल ड्राइव

(2) हार्ड ड्राइव

(3) ड्रॉप बॉक्स

(4) माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव

Answer- (2)

  1. वह मल्टीपल टास्क/ प्रोसेस जो सीपीयू की तरह कॉमन प्रोसेसिंग अवयवों का उपयोग लेते हैं, उन्हें कहते हैं ?

(1) मल्टीटास्किंग

(2) मल्टिप्रोसेसिंग

(3) मल्टी शेयरिंग

(4) उपरोक्त में से सभी

Answer- (1)

  1. पी डी एफ (PDF) का पूरा नाम क्या है ?:

(1) प्रोसेसिंग डॉक्यूमेंट फाइल

(2) पब्लिक डॉक्युमेंट फाइल

(3) पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल

(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- (3)

  1. …………एक फोल्डर है, जो आपके द्वारा हटाए गए फाइल व फोल्डर के लिए अस्थाई संग्रहण प्रदान करता है?

(1) रीसायकल बिन

(2) कंट्रोल पैनल

(3) माए नेटवर्क प्लेसिस

(4) द्वितीय भंडारण यूनिट

Answer- (1)

  1. …………..का उपयोग एक साईट से दूसरी साइट पर या एक नेटवर्क व इंटर – नेटवर्क लोकेशन में जाने के लिए किया जाता है ?

(1) हाइपरलिंक

(2) हाइपरमीडिया

(3) हाइपर टेक्स्ट

(4) एचटीएमएल

Answer- (1)

  1. निम्न में से कौनसा रिलेशनशिप दो एंटिटीज के बीच में होता है ?

(1) 1 : 1

(2) 1 : N

(3) N : N

(4) उपरोक्त में से सभी

Answer- (4)

  1. प्राइमरी कुंजी में होती है ?

(1) डुप्लीकेट वैल्यूज

(2) यूनिक वैल्यू

(3) A & B दोनों

(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- (2)

  1. निम्न में से कौन सा चार्ट का प्रकार एक्सेल 2010 में नहीं होता है ?

(1) पाई चार्ट

(2) बार चार्ट

(3) लाइल चार्ट (लाइन चार्ट)

(4) लीजेंड चार्ट

Answer- (4)

  1. एक आधार लाइन से ऊपर की तरफ उठा हुआ एवं छोटा अक्षर कहलाता है ?

(1) Capscript

(2) Raised

(3) Outlined

(4) Superscript

Answer- (4)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!