Select option

eGyanvani

RSCIT FEBRUARY 2017 Second

  1. ‘C:\VMOU\RSCIT\file.bmp’ फ़ाइल पथ (path) में ‘ \ ’______ का प्रतिनिधित्व करते हैं ?

(1) सेपरेट (Seprate)

(2) ड्राइव (Drive) के नाम

(3) सबफ़ोल्डर (Subfolder)

(4) उच्च – स्तरीय फोंल्डर

Answer- (1)

  1. आई. पी. पते का मान्य उदाहरण है ?

(1) c:/vmou/rscit/file.doc

(2) rscit@vmou.a(3)in

(3) www.vmou.a(3)in

(4) 192.168.0.8

Answer- (4)

  1. 8 बाइट्स का संगह कहा जाता है ?

(1) निबल (Nibble)

(2) रिकॉर्ड (Record)

(3) बिट (bit)

(4) इनमें से कोई भी नही

Answer- (4)

  1. निम्नलिखित डिवाइस में से कौन प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) का उदाहरण है ?

(1) मोडेम (Modem)

(2) गूगल ग्लास (Google Glass)

(3) रेम (RAM)

(4) लाई – फ़ाई (Li-Fi)

Answer- (3)

  1. वर्कशीट में एक क्षेत्र से प्रारूपण (formatting) कॉपी कर अन्य क्षेत्र पर इसे लागू करने के लिए हम निम्न का उपयोग करेगे ?

(1) एक्सेल में प्रारूपण लागू करने का कोई तरीका उपलब्ध नही है ।

(2) Ctrl+ C और Ctrl+ V विकल्प का उपयोग करेगे ।

(3) Home -> copy और -> paste कमांड्स (commands) का उपयोग करेगे ।

(4) होम टैब में उपलब्ध फ़ारमैट पेंटर (Format Painter) बटन के द्वारा ।

Answer- (4)

  1. कंट्रोल पैनल (Control Panel) में विकल्प है जिसके द्वारा हम डिवाइस की ऊर्जा खपत का प्रबन्ध कर सकते है ?

(1) पावर विकल्प (Power Option )

(2) एनर्जि विकल्प (Energy Option)

(3) इलेक्ट्रिसिटी विकल्प (Electricity Option)

(4) इंटरनेट विकल्प (Internet Option)

Answer- (1)

  1. प्रिंटर के उत्पादन की गुणवत्ता _____ में मापी जाती है ?

(1) डोट्स प्रति इंच (Dots Per Inches)

(2) हर्ट्ज (Hertz)

(3) बिट प्रति सेकंड (Bit Per Second)

(4) वाट्स (Watts)

Answer- (1)

  1. एमएस – डॉस / विंडोज _____कमांड और यूनिक्स / लिनक्स ___ कमांड का उपयोग फ़ाइलों के निर्देशिका (directory) की सूची या फ़ाइल के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए करता है ?

(1) ls, dir

(2) type, cat

(3) rmdir, mkdir

(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- (4)

  1. निम्न में से कौनसा उपकरण है जो कि एक स्थायी पठनीय प्रारूप में जानकारी प्रदान करता है जिसे हार्ड कॉपी भी कहा जाता है ?

(1) मोडेम

(2) कीबोर्ड

(3) मॉनिटर

(4) उपरोक्त में से कोई नही

Answer- (4)

  1. जी-मेल में, निम्नलिखित लेबल आने वाली ईमेल को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?

(1) ड्राफ्ट (Draft)

(2) सेंड मेल (Send Mail)

(3) इनबॉक्स (Inbox)

(4) स्पेम (Spam)

Answer- (3)

  1. Cortana क्या है ?

(1) विंडोज 10 में अंतनिर्मित (inbuilt) डिजिटल निजी सहायक (digital personal assistant)

(2) विंडोज 10 में अंतनिर्मित (inbuilt) गेम (game)

(3) विंडोज 10 में अंतनिर्मित (inbuilt) एंटिवाइरस (antivirus)

(4) उपरोक्त में से कोई भी नही

Answer- (1)

  1. कौनसे प्रकार का चार्ट Microsoft excel 2010 में उपलब्ध नही है ?

(1) बबल (bubble)

(2) लाइन (line)

(3) राडार (radar)

(4) डेटा पॉइंट्स (data points)

Answer- (4)

  1. Email भेजते वक्त, अगर ईमेल पते को _______ फील्ड में डाले तो प्राप्तकर्ता व्यक्ति को ईमेल मिल जाएगा, लेकिन वह कोई अन्य प्राप्तकर्ता का ईमेल पता नही देख पाएगा जोकि उपरोक्त फील्ड में है ?

(1) बीसीसी (BCC)

(2) सीसी (CC)

(3) जंक (Junk)

(4) सब्जेक्ट (Subject)

Answer- (1)

  1. एमएस – एक्सैस 2010 में नव निर्मित डेटाबेस का डिफ़ाल्ट फ़ाइल फ़ारमैट (file format) क्या होता है ?

(1) .sqldb

(2) .odcdb

(3) .accdb

(4) .dbms

Answer- (3)

  1. गूगल द्वारा एंड्रॉयड उपकरणो के लिए विकसित _____ एक अंतराष्ट्रीय ऑनलाइन सॉफ्टवेयर स्टोर है ?

(1) गूगल ऐप (Google App) स्टोर

(2) एप्पल ऐप (Apple app) स्टोर

(3) गूगल प्ले (Google Play) स्टोर

(4) एप्पल प्ले (Apple Play) स्टोर

Answer- (3)

  1. मोबाइल वाई – फ़ाई हॉटस्पॉट( Hotspot) है ?

(1) एक भौतिक स्थान है जोकि वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (WLAN) का उपयोग कर इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध कराई गई लिंक से जुड़े रूटर के माध्यम से इंटरनेट प्रदान करता है।

(2) कम्प्युटर नेटवर्क की एक टोपोलॉजी

(3) एक ऑनलाइन मोबाइल एप्प (app) की स्टोर (store)

(4) वर्चुअल रियलिटी (virtual reality)

Answer- (1)

  1. गूगल ड्राइव _____ का एक उदाहरण है ?

(1) क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage)

(2) हार्ड डिस्क (Hard Disk)

(3) प्रोटोकॉल (Protocol)

(4) ऑनलाइन शॉपिंग साइट (Online Shopping Site)

Answer- (1)

  1. डेटाबेस में संबन्धित डेटा के सेट को ______ कहा जाता है ?

(1) फील्ड (field)

(2) रिकॉर्ड (Record)

(3) एंट्री (entry)

(4) फ़ाइल (file)

Answer- (2)

  1. Windows 10 _____ पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है , जबकि एमएस-डॉस _____ पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है ?

(1) ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (Graphical User Interface), कमांड लाइन इंटरफ़ेस (Command Line Interface)

(2) इनपुट, आउटपुट

(3) सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software), एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)

(4) इनमें से कोई नहीं

Answer- (1)

  1. विंडोज 10 में टास्कबार का मूलभूत स्थान कहाँ होता है ?

(1) नीचे (Bottom)

(2) दायें (Right)

(3) बायें (Left)

(4) शीर्ष (Top)

Answer- (1)

  1. एमएस – पावरपॉइंट 2010 में यदि उपयोगकर्ता स्लाइड शो के दौरान स्लाइड संख्या 4 पर सीधे जाना चाहता है । निम्नलिखित शॉर्टकट में से कौन सा प्रयोग किया जा सकता है ?

(1) 4 + Tab

(2) 4 + Ctrl

(3) 4 + Shift

(4) 4 + Enter

Answer- (4)

  1. निम्न में से कौनसा एमएस – एक्सैस 2010 में डेटा प्रकार का मान्य सेट नही है ?

(1) ओ. एल. ई. ऑब्जेक्ट (OLE object),इंटिजर (integer) मनी (money)

(2) हाइयपरलिंक (hyperlink), कैलकुलेटेड (calculated), यस /नो (yes )

(3) टेक्स्ट (text) नंबर (number), मेमो (memo)

(4) टेक्स्ट (text), ऑटोनम्बर (auto number), अटेचमेंट(attachment)

Answer- (1)

  1. वक्तव्य 1 : वोलेटाइल स्मृति में बिजली बंद होने के पश्चात भी डेटा स्थायी रूप से संग्रहीत रहता है ।<br>वक्तव्य 2 : सीडी – आर ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ।<br>उचित विकल्प का चयन करें :-

(1) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही है ।

(2) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत है ।

(3) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है ।

(4) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है ।

Answer- (4)

  1. _____एक application प्रोग्राम है जिससे शिक्षक सीधे शब्दों में व्याख्यान देने और black board पर लिखने की तुलना में अधिक गतिशील तरीके से अपने व्याख्यान को पेश कर सकते हैं ?

(1) एमएस – वर्ड (MS-Word)

(2) एमएस – एक्सेल (MS-Excel)

(3) एमएस – एक्सैस (MS-Access)

(4) एमएस – पावरपोईंट (MS-Powerpoint)

Answer- (4)

  1. टॉगल कीज Toggle keys है ?

(1) केप्स लॉक (Caps lock)

(2) नम लॉक (Num lock)

(3) स्क्रोल लॉक (Scroll lock)

(4) उपरोक्त सभी

Answer- (4)

  1. निम्नलिखित में से कौनसा प्रोटोकॉल HTTP का उपयोग कर कम्प्युटर नेटवर्क पर सुरक्षित संचार के लिए प्रयोग किया जाता है ?

(1) उसी वेब (UC Web)

(2) HTTPS

(3) JDBC

(4) यूआरएल (URL)

Answer- (2)

  1. Web browser के बारे में सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें –

(1) WWW पर सामग्री (content) के पता लगाने, निकालने एवं प्रदर्शित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर

(2) एक क्लाईंट (client) है जो की वेब सर्वर से संपर्क तथा जानकारी का अनुरोध करता है।

(3) दोनों विकल्प (A) our (B) सही हैं।

(4) उपरोक्त में से कोई भी सही नही है

Answer- (3)

  1. यदि आपने गलती से किसी slide को delete कर दिया है तो आप ___ को दबा कर undo बटन पर क्लिक का डिलीट हुई स्लाइड को वापस ला सकते हैं ?

(1) Ctrl+Y

(2) Ctrl+U

(3) Ctrl+Z

(4) Ctrl+P

Answer- (3)

  1. _____ एक नेटवर्क टोपोलोजी है जिसमें प्रत्येक नेटवर्क होस्ट (host) बिंदु से बिंदु कनैक्शन के साथ एक केंद्रीय हब (hub) से जुड़ा होता है ?

(1) स्टार (star) टोपोलोजी

(2) बस (bus) टोपोलोजी

(3) मेष (mesh) टोपोलोजी

(4) उपरोक्त में से कोई भी नही

Answer- (1)

  1. निम्न में से कौन सा कैशलेस लेनदेन का समर्थन करता है ? सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें ।

(1) नेट बेंकिंग से भुगतान

(2) क्रेडिट कार्ड से भुगतान

(3) डेबिट कार्ड से भुगतान

(4) उपरोक्त सभी

Answer- (4)

  1. डाटा जिस गति से नेटवर्क में स्थानांतरित करता है उसे ____ के रूप में जानते है ?

(1) (प्रॉसेसर) Processor

(2) कम्प्रेशन (Compression)

(3) बेंड्विड्थ (bandwidth)

(4) किमी/घंटा (km/hr)

Answer- (3)

  1. ______ एमएस-एक्सैस 2010 विंडो के शीर्ष पर दिखाई देता है और डेटाबस फ़ाइल और फ़ाइल पथ (file path) का नाम प्रदर्शित करता है।

(1) स्टेटस बार (Status Bar)

(2) नैविगेशन फ़लक (Navigation Pane)

(3) टाइटल बार (Title Bar)

(4) बेकस्टेज व्यू (Backstage View)

Answer- (3)

  1. निम्नलिखित में से कौन सबसे मजबूत पासवर्ड माना जा सकता है ?

(1) strongpassword

(2) Rscit

(3) Vmou@2017

(4) vmou

Answer- (3)

  1. एमएस-पावरपॉइंट 2010 में, SmartArt ग्राफिक्स __________ में उपलब्ध है ?

(1) इन्सर्ट टैब (Insert Tab)

(2) एनिमेशन (Animations)

(3) डिज़ाइन टैब (Design Tab)

(4) ग्राफिक्स टैब (Graphics Tab)

Answer- (1)

  1. निम्न में से कौनसा एमएस – एक्सेल 2010 में कंडीशनल फोर्मेटिंग (conditional formatting) के बारे मे सच नहीं है ?

(1) अगर आवश्यक नही है तो हम कंडीशनल फोर्मेटिंग

(2) हम बोल्ड देख कर और उन पर इटालिक लागू करने के लिए कंडीशन निर्धारित कर सकते हैं

(3) हम. फॉन्ट, बार्डर और पैटर्न स्वरूपो को उल्लिखित शर्तो के अनुसार लागू कर सकते है

(4) हम जांच करने के लिए एक से अधिक कंडीशन (condition) जोड़ सकते है।

Answer- (2)

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!