Select option

eGyanvani

RSCIT FEBRUARY 2016

RSCIT

  1. इंटरनेट एक्सप्लोरर (internet explorer) एक प्रकार का……है ?

(1) ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system)

(2) संकलन (Complier)

(3) आईपी पता (IP address)

(4) ब्राउज़र (Browser)

Answer- (4)

  1. संदीप एक कार्यालय प्रबन्धक है । वह देनिक लेनदेन रिपोर्ट टाइप कर रहा था ओर चयनित पाठ (selected text) को कॉपी करना चाहता था । उसे अचानक एहसास हुआ की माउस काम नही कर रहा है । बताइए माउस का उपयोग किए बिना उस पाठ का चयन केसे कर सकता है ।

(1) यह माउस के बिना कार्रवाई करने के लिए असंभव है ।

(2) F4 कुंजी का प्रयोग करके ।

(3) Ctrl कुंजी को दबाकर रखते हुये तीर (arrow) कुंजी का प्रयोग करके ।

(4) शिफ्ट (Shift) कुंजी को दबाकर रखते हुये तीर (arrow) कुंजी का प्रयोग करके ।

Answer- (4)

  1. एम एस एक्सेल मे निम्न मे से कौनसा मान्य सूत्र है ?

(1) =POWER(2^3)

(2) =POWER(2,3)

(3) =POWER(2#3)

(4) =POWER(2*3)

Answer- (2)

  1. डाटा संचरण की गति को मापने के लिए आमतोर पर इस्तेमाल इकाई क्या है ?

(1) बिट्स प्रति सेकंड (Bits per second)

(2) नेनों सेकंड (Nano second)

(3) वर्ण प्रति सेकंड (Characters per second)

(4) मेगा हेर्ट्ज (Mega hertz)

Answer- (1)

  1. एक वीजीए कार्ड एक प्रकार का ——है ?

(1) ग्राफिक्स एडाप्टर कार्ड (Graphics adapter card)

(2) एटीएम कार्ड (ATM card)

(3) डेबिट कार्ड (Debit Card)

(4) आमंत्रण कार्ड (Invitation card)

Answer- (1)

  1. निम्नलिखित बयान पढे ओर सही विकल्प का जवाब दें ?^pबयान I:सह-अक्षीय (Co-axial) केबल डेटा ट्रांसफर के लिए प्रकाश के रूप मे उपयोग किया जाता है ।^pबयान II:एमएस पैंट (MS-paint) एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है ।

(1) दोनों बयान सही है।

(2) केवल बयान I सही है।

(3) केवल बयान II सही है।

(4) दोनों बयान गलत है।

Answer- (4)

  1. निम्न मे से कौनसा प्रोसेसर की गति को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ?

(1) इकाई (Unit)

(2) संसाधन गति (Processing Speed)

(3) घड़ी की गति (Clock Speed)

(4) स्मृति (Memory)

Answer- (3)

  1. HTML———-बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?

(1) वेब पृष्ठ (Web Page)

(2) मशीन स्तर की भाषा

(3) उच्च स्तर की भाषा

(4) वेब सर्वर

Answer- (1)

  1. निम्न मे से किससे स्लाइड शो द्र्श्य ( slide show view ) मे स्लाइड अग्रिम नही होगी ?

(1) ESC कुंजी से

(2) स्पेस बार ( space bar ) कुंजी से

(3) एंटर ( enter) कुंजी से

(4) माऊस बटन से

Answer- (1)

  1. आरएफआईडी (RFId) का पूर्ण नाम है ?

(1) रेडियो फ्रिक्वेन्सी पहचान ( Radio frequency identification )

(2) रेड फ्रिक्वेन्सी पहचान ( Red Frequency identification )

(3) रेगुलर फ्रिक्वेन्सी पहचान ( Regular Frequency identification )

(4) इनमे से कोई नही ( None of the above )

Answer- (1)

  1. एक कोडिंग संरचना (coding structure) जिसमें अक्षर एक समानान्तर सलाखों (parallel bars) की शृंखला से प्रतिनिधित्व होता है ?

(1) बार कोड (bar code)

(2) मेनू बार (Menu bar)

(3) संख्यात्मक बार (Numeric Bar)

(4) इनमे से कोई नही

Answer- (1)

  1. निम्न फाइलों मे से कोनसी फाइल वर्ड प्रोसेसर के उपयोग से बनती है ?

(1) वर्क शीट (work sheet)

(2) डाटाबेस (Data base)

(3) डोक्यूमेंट (Document)

(4) प्रेजेंटेशन (Presentation)

Answer- (3)

  1. ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक काम किसका प्रबंधन (manage) करने के लिए है ?

(1) उपयोगकर्ता (Users)

(2) प्रोग्राम्स (Programs)

(3) साधन (Resources)

(4) कमांड (Commands)

Answer- (3)

  1. एम एस वर्ड 2007 की फाइलों के लिए फाइलों के नाम का एक्सटैन्शन ——–होता है ?

(1) .gif

(2) .txt

(3) .docx

(4) .exe

Answer- (3)

  1. आप www पर अपने वेब पृष्ठो को कहाँ रखते है ?

(1) इंटरनेट से कनैक्शन पर

(2) एक वेब ब्राउज़र पर

(3) एक वेब सर्वर पर

(4) ऊपर के सभी

Answer- (3)

  1. निम्न मे से कौनसा बेक अप फाइलों के लिए सच नही है ?

(1) यह फाइले स्वचालित रूप से उत्पन्न होती है जब हम दस्तावेज़ को सेव (save) करते है ।

(2) यह फाइले दस्तावेज़ की रक्षा करने मे मदद करती है जब कम्प्युटर खराब हो या बिजली विफल हो जाए ।

(3) यह फाइले हट जाती है जब कम्प्युटर बंद कर दिया जाता है ।

(4) इनमे से कोई नही ।

Answer- (3)

  1. जो बाइनरी भाषा कम्प्युटर समझता है उसमे होते है ?

(1) 2 प्रतीक (symbols) 0 ओर 1

(2) 8 प्रतीक (symbols) 0-7

(3) 16 प्रतीक (symbols) 0-9 ओर A to F

(4) A से Z अक्षर

Answer- (1)

  1. निम्न मे से कौनसी प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है ?

(1) C++

(2) जावा (java)

(3) माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस (Microsoft office)

(4) पास्कल ( Pascal)

Answer- (3)

  1. विडियो कोन्फ़्रेसिंग (video conferencing) की मदद से संभव उचित संचार चुने ?

(1) विजुअल वन वे (visual one way)

(2) औडियो – विजुअल वन वे (Audio-visual one way)

(3) औडियो – विजुअल टू वे (Audio-visual two way)

(4) विजुअल टू वे (Visual two way)

Answer- (3)

  1. पंक्ति मे 1600 पिक्सेल ओर कॉलम मे 1200 पिक्सेल हो तो मोनिटर का संकल्प मान (resolution ratio) ——— होगा ?

(1) 2800 पिक्सेल

(2) 400 पिक्सेल

(3) 1920000 पिक्सेल

(4) इनमे से कोई भी नही ।

Answer- (3)

  1. निम्नलिखित संचार साधनों मे से कौनसा एक समय मे दो तरह से यातायात लेकिन केवल एक ही दिशा मे समर्थन करता है?

(1) सिंप्लेक्स (Simplex)

(2) तीन-चोथाई द्वेध (Three-quarters duplex)

(3) अर्ध द्वेध (Half Duplex )

(4) इनमे से कोई नहीं (None of the Above)

Answer- (3)

  1. आप एमएस वर्ड (MS-Word) मे किसी भी वर्ण की घात (जैसे कि X4) टाइप करना चाहते है, तो निम्न विकल्पों मे से आप किसे चुनेंगे ?

(1) बोल्ड (Bold)

(2) अंडरलाइन (Underline)

(3) सुपरस्क्रिप्ट (Superscript)

(4) सबस्क्रिप्ट (Subscript )

Answer- (3)

  1. कम्प्युटर वायरस………………..के माध्यम से एक कम्प्युटर से दूसरे कम्प्युटर मे फैल सकता है ?

(1) बुलेटिन बोर्ड से डाउनलोडिंग प्रोग्राम

(2) नेटवर्क के लिंक

(3) संक्रमित डिस्क

(4) उपर के सभी ।

Answer- (4)

  1. निम्नलिखित मे से कौन सी गैर वोलाटाइल (non-volatile) स्मृति (memory) है ?

(1) LSI

(2) RAM

(3) ROM

(4) VLSI

Answer- (3)

  1. ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रकार क्या है जो कि पढ़ता और वास्तविक समय के संदर्भ में प्रतिक्रिया करता है ?

(1) बैच प्रणाली (Batch system)

(2) रियल टाइम प्रणाली ( real time system)

(3) क्विक रेस्पोंस प्रणाली (Quick Response System)

(4) टाइम शेयरिंग प्रणाली (time sharing system)

Answer- (2)

  1. एक शब्द ……… उपयोग होता है जब एक खोज इंजन ( search engine ) खोज मापदंड से मेल खा के वेब पेज देता है ?

(1) ब्लॉग (Blog)

(2) लिंक (Link)

(3) व्यू ( View

(4) सक्सेज़ ( Success )

Answer- (2)

  1. एमएस वर्ड मे, आप जब एक पैराग्राफ ( paragraph ) इंडेंट ( indent ) करते है , तो आप ………?

(1) रूपरेखा( outline) के संबंध मे टेक्स्ट ( text ) को पुश ( push ) करते है ।

(2) ट्रिम ( Trim ) के संबंध मे टेक्स्ट ( text ) को पुश ( push ) करते है ।

(3) मार्जिन ( margin ) के संबंध मे टेक्स्ट ( text ) को पुश ( push ) करते है ।

(4) ब्लीड ( bleed) ) के संबंध मे टेक्स्ट ( text ) को पुश ( push ) करते है ।

Answer- (3)

  1. एक प्रणाली है जो की उपयोगकर्ताओ को आवश्यक प्रारूप मे डाटा दर्ज करने के लिए प्रेरित करती है ?

(1) डेटा वेलिडेशन (Data validation)

(2) इनपुट मास्क ( Input Mask )

(3) मानदंड ( Criteria )

(4) डेटा सत्यापन ( Data Verification )

Answer- (2)

  1. निम्न में से कौनसा एक बाइनरी ऑपरेटर नहीं है ?

(1) एंड (AND)

(2) और (OR)

(3) नोट (NOT)

(4) इनमें से कोई नहीं

Answer- (3)

  1. ब्लॉग ( blog) क्या है ?

(1) ऑनलाइन संगीत

(2) एक ऑनलाइन पत्रिका के रूप मे एक व्यक्तिगत या कंपनी की वैबसाइट

(3) इंट्रानेट ( intranet )

(4) एक व्यक्तिगत या कॉर्पोरेट गूगल सूची

Answer- (2)

  1. 1 GB बराबर है ?

(1) 230 बिट्स

(2) 230 बाइट्स

(3) 220 बिट्स

(4) 220 बाइट्स

Answer- (2)

  1. एक चुम्बकीय डिस्क पर गाड़े चक्र ( concentric circles ) कहे जाते है ?

(1) सेक्टर्स ( sectors )

(2) सिलंडरर्स ( cylinders )

(3) ट्रेक्स ( tracks )

(4) सतह ( surface )

Answer- (3)

  1. एमएस एक्सेस मे, बुलियन ( हाँ / नही ) क्षेत्रो के लिए स्वीकृत अधिकतम फ़ील्ड का आकार क्या होगा ?

(1) 1

(2) 8

(3) 255

(4) 50

Answer- (1)

  1. कौनसी सुविधा से उपयोगकर्ता कम्प्युटर हार्डवेयर के बारे मे जानकारी देख सकता है ?

(1) स्टार्ट ( start )

(2) माय कम्प्युटर ( My computer )

(3) कंट्रोल पैनल ( control panel )

(4) ऑल प्रोग्राम ( All program )

Answer- (3)

RSCIT Previous Papers, Click here.

To visit YouTube Channel, Click here.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!