RSCIT May 2013 : Previous Year Paper

  1. इन्टरनेट एक्स्प्लोरर है?

(1) म्यूजिक प्लेयर

(2) क्लेकुलेटर

(3) वेब ब्राउज़र

(4) चैट रूम

Answer – 3

  1. संक्षिप्त रूप ‘DIMM’ का विस्तारित रूप है ?

(1) डुअल इन-लाइन मल्टी मीडिया मॉडल

(2) डुअल इंटरचेंज मेमोरी मॉडल

(3) डिवाइडेड इन-लाइन मल्टी मीडिया मॉडल

(4) डुअल इन-लाइन मेमोरी माड्यूल

Answer – 4

  1. कम्प्यूटर में BMP छवियों (image) का तात्पर्य होता है।

(1) बिटिश मेड पिक्सेल्स

(2) बिट मैग्निफाएड पिक्सेल्स

(3) बिटमैप

(4) बाई एक्सियल मैग्निफाएइड पिक्सेल्स

Answer – 3

  1. इनमें से कौन इनपुट/आउटपुट युक्ति नहीं है ?

(1) ALU

(2) प्लॉटर

(3) मॉनिटर

(4) स्पीकर

Answer – 1

  1. HDMI पोर्ट का विस्तारित रूप है ?

(1) हाई डेफिनिशन मेमोरी इंटरफेस

(2) हाई डेफिनिशन मल्टीमीडिया इंटरफेस

(3) हाई डेफिनिशन मेमोरी इंटरचेंज

(4) हाई डेफिनिशन मार्कअप इंटरफेस

Answer – 2

  1. ‘TCP/IP’ का विस्तारित रूप है ?

(1) ट्रांसमिशन कमीशन प्रोटोकॉल/ इंटरनेट प्रोटोकॉल

(2) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/ इंट्रानेट प्रोटोकॉल

(3) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/ इंटरनेट प्रोटोकॉल

(4) ट्रांसफर कंट्रोल प्रोटोकॉल/ इंटरनेट परमिशन

Answer – 3

  1. विंडोज में किसी फाइल या फौल्डर को हमेशा के लिए मिटाने हेतु, हम इस्तेमाल करते है ?

(1) Ctrl+Del

(2) Alt+Del

(3) Shift+Del

(4) इनमे से कोई नही ।

Answer – 3

  1. किसी फाइल का नाम बदलने क लिए, इस………… फंक्शन कुंजी को इस्तेमाल करते है ?

(1) F3

(2) F2

(3) F1

(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer – 2

  1. ऑपरेटिंग सिस्टम का/के कार्य है ?

(1) प्रक्रिया मैनेजमेंट

(2) मेमोरी मैनेजमेंट

(3) फ़ाइल मैनेजमेंट

(4) उपरोक्त सभी

Answer – 4

  1. संक्षिप्त रूप GUI का विस्तारित रूप है ?

(1) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस

(2) जनरल अन-यूस्ड इनपुट

(3) जनरल यूजर इनपुट

(4) जनरल यूजर इंटरफेस

Answer – 1

  1. ईमेल पते को ध्यान में रखते हुए, सही विकल्प है ?

(1) उनमें हमेशा @ चिन्ह होना चाहिए

(2) उनमें कभी खाली स्थान नहीं हो सकता

(3) a और b दोनो

(4) उपर्युक्त कोई नहीं

Answer – 3

  1. दस्तावेजों को सेव करते समय, ”सेवऔर सेव एजमें अन्तर है ?

(1) कोई भी अंतर नहीं है

(2) ‘सेव’ उस दस्तावेज को संग्रहीत करेगा जो पहले से ही किसी स्थान में संग्रहीत है।

(3) ‘सेव एज’ हमें नाम और स्थान बदलने की अनुमति देता है।

(4) b और c दोनो

Answer – 4

  1. इनमें से कौन सा फॉण्ट स्टाइल एम एस वर्ड में नहीं है ?

(1) बोल्ड

(2) सबस्क्रिप्त

(3) रेगुलर

(4) इटेलिक्स

Answer – 2

  1. Ctrl+P इस्तेमाल किया जाता है ?

(1) दस्तावेज को छापने के लिए

(2) कम्प्यूटर को बंद करने के लिए

(3) वर्ड फाइल को बंद करने के लिए

(4) दस्तावेज को कॉपी पेस्ट करने के लिए

Answer – 1

  1. टेबल बनाते समय (एम एस वर्ड में) माउस पॉइंटर ……….. के जैसा दिखाई देता है।

(1) सीधी रेखा

(2) पहले जैसा है रहता है

(3) पेंसिल

(4) वर्गाकार

Answer – 3

  1. पॉवर पॉइंट प्रदर्शन में कौन सा फाइल प्रारूप नहीं जोड़ा जा सकता है ?

(1) .Jpeg

(2) .gif

(3) .htm

(4) .wav

Answer – 3

  1. कौन सी कुंजियों के संयोजन से पॉवरपॉइंट प्रस्तुतीकरण में नया स्लाइड जोड़ा जा सकता है।

(1) Ctrl+X

(2) Ctrl+N

(3) Ctrl+Z

(4) Ctrl+M

Answer – 4

  1. ‘ASCII’ का विस्तारित रूप है ?

(1) अमेरिकन सटेंडर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज

(2) अमेरिकन सोशल कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज

(3) ऑस्ट्रेलियन सोशल कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज

(4) ऑस्ट्रेलियन सोशल कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज

Answer – 1

  1. आधुनिक कुंजीपटल (की बोर्ड) में फंक्शन कीज की कुल संख्या होती है ?

(1) 8

(2) 10

(3) 13

(4) 12

Answer – 4

  1. बायनेरी प्रणाली मे 8 ………….. के द्वारा व्यक्त किया जाता हैं ?

(1) 1000

(2) 0010

(3) 0100

(4) 0001

Answer – 1

  1. एक दस्तावेज के सभी सामग्री को चयनित करने के लिए हम प्रयोग करते हैं ?

(1) Ctrl+A

(2) Ctrl+U

(3) Ctrl+C

(4) Ctrl+Z

Answer – 1

  1. इनमे से कौन सा एम एस ऑफिस का वैध संस्कारण नही हैं ?

(1) एम एस ऑफिस 2007

(2) एम एस ऑफिस 2003

(3) एम एस ऑफिस 2005

(4) एम एस ऑफिस 97

Answer – 3

  1. इनमे से कौन सी कीज वर्तनी और व्याकरण की जांच को सक्रिय करता हैं ?

(1) F5

(2) F7

(3) Shift+F7

(4) F2

Answer – 2

  1. ‘QWERTY’ सम्बधित हैं ?

(1) की-बोर्ड

(2) माऊस

(3) लाईट पेन

(4) स्कैनर

Answer – 1

  1. HTML का विस्तार हैं ?

(1) हाइपर टेकस्टुअल मैनेजमेंट लैंग्वेज़

(2) हाइपर टेक्स्ट मैनेजमेंट लैंग्वेज़

(3) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज़

(4) हाइपर ट्रानजैकशन मार्कअप लैंग्वेज़

Answer – 3

  1. MODEM का विस्तार हैं ?

(1) मॉड्युलेशन डीमॉड्युलेशन

(2) मॉड्युलेशन डिकंपोजीशन

(3) मॉड्युलेशन डीएक्टिवेशन

(4) मॉड्युलेशन डिसइंटीग्रेशन

Answer – 1

  1. ‘PCI’ का विस्तारित रूप हैं ……….. ?

(1) पर्सोनल कंपोनेट इंटरकनेक्ट

(2) पैरा कंपोनेट इंटरकनेक्ट

(3) पर्सनल कंपोनेट इंटरकनेक्ट

(4) पेरिफेरल कंपोनेट इंटरकनेक्ट

Answer – 4

  1. ‘MICR’ का विस्तार हैं ?

(1) मैगनेटीक इंक करेक्टर रेकोग्निशन

(2) मैगनेटीक इनोवेशन करेक्टर रेकोग्निशन

(3) मैगनेटीक इनपुट करेक्टर रेकोग्निशन

(4) मैगनेटीक इंसेट करेक्टर रेकोग्निशन

Answer – 1

  1. करसर के बायीं ओर के अक्षर कौन सी कुंजी से मिटते हैं ?

(1) बॅक स्पेस

(2) एंड

(3) डिलीट

(4) होम

Answer – 1

  1. एम एस एक्सेल प्रोग्राम मे खानों की चौड़ाई और पंक्ति की लम्बाई मापी जाती हैं ?

(1) सेंटीमीटर

(2) पिक्सेल

(3) इंच

(4) पेरसेंटेज

Answer – 2

  1. बार कोड रीडर हैं ?

(1) भण्डारण युक्ति

(2) आउटपुट युक्ति

(3) प्रसंस्करण युक्ति

(4) इनपुट युक्ति

Answer – 4

  1. पेन ड्राइव इस्तेमाल की जाती हैं ?

(1) गणना हेतु

(2) भण्डारण हेतु

(3) बिजली बैंक अप हेतु

(4) उपर्युक्त में से कोई नही

Answer – 2

  1. टिम बेर्नेर्स ली द्वारा दिया गया अवधारणा हैं ?

(1) सीमेंटिक वेब

(2) HTML

(3) www

(4) उपर्युक्त सभी

Answer – 3

  1. निम्नलिखित मे से कौन भारतीय सुपर कम्प्यूटर का उदाहरण नही हैं ।

(1) AS-400

(2) अनुराग

(3) परम

(4) उपर्युक्त में से कोई नही

Answer – 1

  1. SATA का विस्तारित रूप हैं ?

(1) सिरियल एडवांसमेंट टेक्नोलॉजी

(2) सिरियल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटेचमेंट

(3) सिंपल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटेचमेंट

(4) सिरियल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटेचमेंट

Answer – 2

Other RSCIT Previous Year Paper Read

Read – RSCIT October 2019

For Visit YouTube Channel Click here

careersearchnk

Recent Posts

Most Useful Excel 10 Maths Formulas with Example

Most Useful Excel 10 Maths Formulas with Example Mathematical Formula 1. SUM Formula: Description: Adds…

1 month ago

Most Important 200 Questions for SSC and Bank Exams

Most Important 200 Questions for SSC and Bank Exams Q1. कंप्यूटर की प्रोसेसिंग यूनिट का…

1 month ago

Computer for All Competitive Exams

Computer Hardwareकंप्यूटर हार्डवेयर को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है, जो इसके कार्य…

4 months ago

RSCIT iLearn Assessment 15 New

Q. 1: राजस्थान सरकार में कौन सा विभाग ई-गवर्नेंस के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार…

5 months ago

RSCIT iLearn Assessment 14 New

Q. 1: आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग के सन्दर्भ में पीएनआर का क्या अर्थ हैं? पैसेंजर नाम…

5 months ago

RSCIT iLearn Assessment 13 New

Q. 1: निम्नलिखित में से कौन सा एंटी वायरस प्रोग्राम हैं? नॉर्टन क्विक हील K7…

5 months ago