RSCIT i-Learn Assessment – 12

Q. 1. किसी सेल के अक्षरों को काउंट करने के लिए निम्न में से कौन सा फार्मूला उपयुक्त है ?
a. =LEN(B2,0)
b. =LEN(B1:B2)
c. =LEN(B2,1)
d. =LEN(B2)

Ans : d. =LEN(B2)


Q. 2. एक्सेल 2003, एक्सल 2007, एक्सल 2010 का फाइल एक्सटेंशन नेम क्या होता है ?
a. xls, xls, xlsx
b. xlsx, xls, xlsx
c. docx, doc, docx
d. xls, xlsx, xlsx

Ans : d. xls, xlsx, xlsx

Q. 3. एक वर्कशीट में रो तथा कोल्लम के टाइटल को होल्ड करने हेतु कौन से ऑप्शन का प्रयोग होता है ?
a. होल्ड टाइटल कमांड
b. स्प्लिट कमांड
c. फ्रिज पेन्स कमांड
d. उन-फ्रीज़ पेन्स कमांड

Ans : c. फ्रिज पेन्स कमांड

Q. 4. एक्सेल में Sort ऑप्शन किस मैन्यू या टैब में होती है
a. Tool
b. Data
c. Format
d. Edit

Ans : b. Data

Q. 5. किसी साल के दाएं तरफ के कुछ अक्षर अलग सेल में ले जाने के लिए कौन सा फार्मूला उपयुक्त है ?
a. RIGHT
b. RIT
c. LEFT
d. TURN

Ans : a. RIGHT

Q. 6. एक्सेल में चुने गए रो या कॉलम में से सबसे छोटी संख्या ज्ञात करने के लिए कौन सा फार्मूला उपयुक्त है ?
a. MINIMUM
b. MIN
c. SORT
d. ALL

Ans : a. MINIMUM

Q. 7. एम एस एक्सेल टूल में से कौन सा टूल एक अंतिम परिणाम से किसी अज्ञात वैल्यू की गणना करने के लिए काम आता है ?
a. कस्टम फिल्टर फंक्शन
b. गोल सीक
c. बुलियन ऑपरेटर
c. पीवॉट टेबल

Ans : b. गोल सीक

Q. 8. एम एस एक्सेल में एक टेबल है जिसमें 0 से 10 तक अंक है अगर आपको उस टेबल में 5 से बड़ी संख्याओं का योग करना है, अर्थात जोड़ना है तो निम्न में से कौन सा फार्मूला उपयुक्त रहेगा ?
a. =SUM(A2:A8)
b. =SUM(A2:A8,”<0″)
c. =SUMIF(A2:A8,”>0″)
d. =SUMIF(A2:A8,”<0″)

Ans : c. =SUMIF(A2:A8,”>0″)

Q. 9. एक कॉलम में C2 से C7 तक औसत निकालने के लिए कौन सा फार्मूला उपयुक्त है ?
a. =AVERGE(C2|C7)
b. =AVERGE(C2:C7)
c. =AVERGE(C2$,C7$)
d. =AVERGE(C2+C7)

Ans: b. =AVERGE(C2:C7)

Q. 10. माइक्रोसाफ्ट एक्‍सेल हैं?
a. स्‍प्रेडशीट
b. साधारण पेपर
c. वर्कशीट
d. कोई नहीं

Ans : 
a. स्‍प्रेडशीट

Q. 11. किसी पंक्ति तथा कॉलम के प्रतिच्‍छेदन को कहते हैं ?
a. वर्कशीट
b. सेल एड्रेस
c. सेल
d. कोई नहीं

Ans : c. सेल

Q. 12. एक्‍सेल में जहां प्‍वॉइन्‍टर उपस्थित हैं वह सेल कहलाता हैं ?
a. A1
b. करंट सेल
c. एक्टिव सेल
d. डिएक्टिव सेल

Ans : c. एक्टिव सेल

Q. 13. चार्ट बनाने के लिए किस मेन्‍यू का उपयोग किया जाता हैं ?
a. फाईल
b. न्‍यू
c. इन्‍सर्ट
d. चार्ट

Ans : c. इन्‍सर्ट

Q. 14. किसी सेल एन्‍ट्री के लिए दिया गया कमेंट स्क्रिन पर क्‍या दिखाता हैं ?
a. कमेंट
b. ईन्‍डीकेंटर
c. पिक्‍चर
d. कुछ नहीं

Ans : b. ईन्‍डीकेंटर

Q. 15. रो को छिपाने के लिए कौन-कौनसी कमाण्‍ड होती हैं ?
a. हाईड
b. हाईड रो
c. रो
d. इनमें से कोई नहीं

Ans : b. हाईड रो

careersearchnk

Share
Published by
careersearchnk

Recent Posts

Computer for All Competitive Exams

Computer Hardwareकंप्यूटर हार्डवेयर को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है, जो इसके कार्य…

3 months ago

RSCIT iLearn Assessment 15 New

Q. 1: राजस्थान सरकार में कौन सा विभाग ई-गवर्नेंस के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार…

4 months ago

RSCIT iLearn Assessment 14 New

Q. 1: आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग के सन्दर्भ में पीएनआर का क्या अर्थ हैं? पैसेंजर नाम…

4 months ago

RSCIT iLearn Assessment 13 New

Q. 1: निम्नलिखित में से कौन सा एंटी वायरस प्रोग्राम हैं? नॉर्टन क्विक हील K7…

4 months ago

RSCIT iLearn Assessment 12 New

Q. 1: वेक्टर ग्राफ़िक्स बनाने और सम्पादित करने के लिए कौन सा ओपनऑफिस एप्लीकेशन उपयुक्त…

4 months ago