RSCIT i-Learn Assessment – 06

Q. 1. वर्ल्ड वाइड वेब में किसी विशिष्ट विषय को ढूंढने के लिए ________ और _______ का प्रयोग करते हैं ?

a. Browsers and Scanner
b. Gopher and Windows
c. Search Engine and Index
d. Scanner and Search Engine
Ans : c. Search Engine and Index
Q. 2. दोस्तों और संबंधियों के साथ नेटवर्क बनाने के लिए उपयोग में आने वाली वेबसाइटों को कहते हैं ?
a. सोशल नेटवर्किंग
b. ब्लॉगिंग
c. कॉमर्स
d. नेट बैंकिंग
Ans : a. सोशल नेटवर्किंग
Q. 3. यूआरएल क्या है ?
a. एक लाइव चैट प्रोग्राम
b. वर्ल्ड वाइड वेब के संसाधन का एक पता
c. इंटरनेट विजार्ड
d. एक वर्णन
Ans : b. वर्ल्ड वाइड वेब के संसाधन का एक पता
Q. 4. ई-लर्निंग/ ऑनलाइन शिक्षा में आपको पाठ्य सामग्री किन विकल्प में मिलती है ?
a. Word Document
b. Videos
c. Slider Show
d. PDF
Ans : d. PDF
Q. 5. डायरेक्टरी सर्च को ______भी कहा जाता है ?
a. यूनिक सर्च
b. इंडेक्स सर्च
c. डायरेक्टरी सर्च
d. दिए गए सभी
Ans : c. डायरेक्टरी सर्च
Q. 6. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के उदाहरण है ?
a. स्नैपडील
b. अमेजॉन
c. फ्लिपकार्ट
d. दिए गए सभी
Ans : d. दिए गए सभी
Q. 7. ईमेल क्या है ?
a. इंजीनियरिंग इंटरनेट मेंलिंग
b. इंस्टेंट मैसेजिंग
c. ई-कॉमर्स
d. इनमें से कोई नहीं
Ans : d. इनमें से कोई नहीं
Q. 8. ई-कॉमर्स के क्या लाभ हैं ?
a. सुविधा
b. उत्पादों की श्रंखला
c. पैसे की बचत
d. दिए गए सभी
Ans : d. दिए गए सभी
Q. 9. सोशल नेटवर्किंग साइट के उदाहरण हैं ?
a. फेसबुक
b. टि्वटर
c. इंस्टाग्राम
d. दिए गए सभी
Ans : d. दिए गए सभी
Q. 10. डोमेन नाम के पीछे डॉट के बाद आने वाले आखिरी भाग को ______ कहा जाता है ?
a. ई-मेल टारगेट
b. पते के लिए मेल
c. डीएनए
d. डोमेन कोड्स
Ans : d. डोमेन कोड्स
Q. 11 क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म का उदाहरण क्या है ?
a. माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव
b. गूगल ड्राइव
c. ड्रॉप बॉक्स
d. दिए गए सभी
Ans : d. दिए गए सभी
Q. 12. MOOC का फुल फॉर्म क्या है ?
a. Massive Open Online Classes
b. Master Open Online Classes
c. Massive Open Online Courses
d. इनमें से कोई नहीं
Ans : c. Massive Open Online Courses
Q. 13. राज ई ज्ञान में किस तरह की पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है ?
a. Power Point / Videos
b. e-Book
c. e-Content
d. दिए गए सभी
Ans : d. दिए गए सभी
Q. 14. कुछ खरीदने और बेचने के लिए काम में आने वाली वेबसाइट किस केटेगरी की होती है ?
a. सर्च इंजन
b. सोशल नेटवर्किंग साइट
c. एंटरटेनमेंट वेबसाइट
d. ई-कॉमर्स वेबसाइट
Ans : d. ई-कॉमर्स वेबसाइट
Q. 15. रोजगार और आजीविका पोर्टल का क्या लाभ है ?
a. नौकरी तलाशने वालों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्र और प्रसारित
b. SC, ST, OBC, दिव्यांग, महिला, कमजोर वर्ग के नौकरी चाहने वालों की सहायता के लिए विशेष योजना बनाना
c. बेरोजगार को रोजगार देना
d. दिए गए सभी
Ans : d. दिए गए सभी
Q. 16. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भुगतान कर सकते हैं ?
a. Cash on Delivery
b. Internet Banking
c. Debit Card/ Credit Card
d. दिए गए सभी
Ans : d. दिए गए सभी
Q. 17. राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए “ई-बाजार” का यूआरएल है ?
a. https://www.ebazaar.rajasthan.gov.in
b. https://www.ebazaar.rajasthan.com
c. https://www.ebazaar.rajasthan.govt.in
d. इनमें से कोई नहीं
Ans : a. https://www.ebazaar.rajasthan.gov.in
Q. 18. राज ई-वॉलेट को डिजिटल दस्तावेज प्रबंधक भी कहा जा सकता है, यह पोर्टल अधिकारिक दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों के _______ करने की सुविधा देता है.
a. डिजिटल हस्ताक्षर
b. डिजिटल सत्यापन
c. डिजिटल वार्तालाप
d. इनमें से कोई नहीं
Ans : b. डिजिटल सत्यापन
Q. 19. जब आप किसी टॉपिक के लिए _____ का प्रयोग करते हैं, तो उसके द्वारा खोजी गई सूचना एक डेटाबेस में डेटाबेस के जैसे ढांचे में संगठित हो जाती है.
a. सर्च इंजन
b. स्पाइडर
c. इंडेक्स
d. टेंप्लेट
Ans : a. सर्च इंजन
Q. 20. निम्न में से राजस्थान सरकार द्वारा चलित ई-कॉमर्स वेबसाइट का उदाहरण है ?
a. e-Bazaar
b. e-seva
c. e-dukan
d. e-market
Ans : a. e-Bazaar
Q. 21. निम्न में से माइक्रो ब्लॉगिंग का एक उदाहरण है ?
a. फेसबुक
b. टि्वटर
c. इंस्टाग्राम
d. दिए गए सभी
Ans : b. टि्वटर
Q. 22. ऑनलाइन शॉपिंग किस प्रकार के लेनदेन का उदाहरण है ?
a. b2c
b. c2b
c. c2c
d. उपरोक्त सभी
Ans : a. b2c
Q. 23. राजस्थान सरकार द्वारा लांच किया गया क्लाउड स्टोरेज बेस्ट स्टोरीज समाधान कौन सा है ?
a. राज ई वॉलेट
b. राज ई ज्ञान
c. राज क्लाउड स्टोरेज
d. स्टोरेज
Ans : a. राज ई वॉलेट
Q. 24. ई कॉमर्स के प्रकार हैं ?
a. b2b
b. b2c
c. c2c
d. दिए गए सभी
Ans : d. दिए गए सभी
careersearchnk

Recent Posts

Computer for All Competitive Exams

Computer Hardwareकंप्यूटर हार्डवेयर को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है, जो इसके कार्य…

1 month ago

RSCIT iLearn Assessment 15 New

Q. 1: राजस्थान सरकार में कौन सा विभाग ई-गवर्नेंस के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार…

3 months ago

RSCIT iLearn Assessment 14 New

Q. 1: आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग के सन्दर्भ में पीएनआर का क्या अर्थ हैं? पैसेंजर नाम…

3 months ago

RSCIT iLearn Assessment 13 New

Q. 1: निम्नलिखित में से कौन सा एंटी वायरस प्रोग्राम हैं? नॉर्टन क्विक हील K7…

3 months ago

RSCIT iLearn Assessment 12 New

Q. 1: वेक्टर ग्राफ़िक्स बनाने और सम्पादित करने के लिए कौन सा ओपनऑफिस एप्लीकेशन उपयुक्त…

3 months ago

RSCIT iLearn Assessment 11 New

Q. 1: _________ कुछ वैध प्रोग्राम में एम्बेडेड एक कोड हैं जो कुछ शर्तों के…

3 months ago