RSCIT i-Learn Assessment – 06

Q. 1. वर्ल्ड वाइड वेब में किसी विशिष्ट विषय को ढूंढने के लिए ________ और _______ का प्रयोग करते हैं ?

a. Browsers and Scanner
b. Gopher and Windows
c. Search Engine and Index
d. Scanner and Search Engine
Ans : c. Search Engine and Index
Q. 2. दोस्तों और संबंधियों के साथ नेटवर्क बनाने के लिए उपयोग में आने वाली वेबसाइटों को कहते हैं ?
a. सोशल नेटवर्किंग
b. ब्लॉगिंग
c. कॉमर्स
d. नेट बैंकिंग
Ans : a. सोशल नेटवर्किंग
Q. 3. यूआरएल क्या है ?
a. एक लाइव चैट प्रोग्राम
b. वर्ल्ड वाइड वेब के संसाधन का एक पता
c. इंटरनेट विजार्ड
d. एक वर्णन
Ans : b. वर्ल्ड वाइड वेब के संसाधन का एक पता
Q. 4. ई-लर्निंग/ ऑनलाइन शिक्षा में आपको पाठ्य सामग्री किन विकल्प में मिलती है ?
a. Word Document
b. Videos
c. Slider Show
d. PDF
Ans : d. PDF
Q. 5. डायरेक्टरी सर्च को ______भी कहा जाता है ?
a. यूनिक सर्च
b. इंडेक्स सर्च
c. डायरेक्टरी सर्च
d. दिए गए सभी
Ans : c. डायरेक्टरी सर्च
Q. 6. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के उदाहरण है ?
a. स्नैपडील
b. अमेजॉन
c. फ्लिपकार्ट
d. दिए गए सभी
Ans : d. दिए गए सभी
Q. 7. ईमेल क्या है ?
a. इंजीनियरिंग इंटरनेट मेंलिंग
b. इंस्टेंट मैसेजिंग
c. ई-कॉमर्स
d. इनमें से कोई नहीं
Ans : d. इनमें से कोई नहीं
Q. 8. ई-कॉमर्स के क्या लाभ हैं ?
a. सुविधा
b. उत्पादों की श्रंखला
c. पैसे की बचत
d. दिए गए सभी
Ans : d. दिए गए सभी
Q. 9. सोशल नेटवर्किंग साइट के उदाहरण हैं ?
a. फेसबुक
b. टि्वटर
c. इंस्टाग्राम
d. दिए गए सभी
Ans : d. दिए गए सभी
Q. 10. डोमेन नाम के पीछे डॉट के बाद आने वाले आखिरी भाग को ______ कहा जाता है ?
a. ई-मेल टारगेट
b. पते के लिए मेल
c. डीएनए
d. डोमेन कोड्स
Ans : d. डोमेन कोड्स
Q. 11 क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म का उदाहरण क्या है ?
a. माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव
b. गूगल ड्राइव
c. ड्रॉप बॉक्स
d. दिए गए सभी
Ans : d. दिए गए सभी
Q. 12. MOOC का फुल फॉर्म क्या है ?
a. Massive Open Online Classes
b. Master Open Online Classes
c. Massive Open Online Courses
d. इनमें से कोई नहीं
Ans : c. Massive Open Online Courses
Q. 13. राज ई ज्ञान में किस तरह की पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है ?
a. Power Point / Videos
b. e-Book
c. e-Content
d. दिए गए सभी
Ans : d. दिए गए सभी
Q. 14. कुछ खरीदने और बेचने के लिए काम में आने वाली वेबसाइट किस केटेगरी की होती है ?
a. सर्च इंजन
b. सोशल नेटवर्किंग साइट
c. एंटरटेनमेंट वेबसाइट
d. ई-कॉमर्स वेबसाइट
Ans : d. ई-कॉमर्स वेबसाइट
Q. 15. रोजगार और आजीविका पोर्टल का क्या लाभ है ?
a. नौकरी तलाशने वालों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्र और प्रसारित
b. SC, ST, OBC, दिव्यांग, महिला, कमजोर वर्ग के नौकरी चाहने वालों की सहायता के लिए विशेष योजना बनाना
c. बेरोजगार को रोजगार देना
d. दिए गए सभी
Ans : d. दिए गए सभी
Q. 16. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भुगतान कर सकते हैं ?
a. Cash on Delivery
b. Internet Banking
c. Debit Card/ Credit Card
d. दिए गए सभी
Ans : d. दिए गए सभी
Q. 17. राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए “ई-बाजार” का यूआरएल है ?
a. https://www.ebazaar.rajasthan.gov.in
b. https://www.ebazaar.rajasthan.com
c. https://www.ebazaar.rajasthan.govt.in
d. इनमें से कोई नहीं
Ans : a. https://www.ebazaar.rajasthan.gov.in
Q. 18. राज ई-वॉलेट को डिजिटल दस्तावेज प्रबंधक भी कहा जा सकता है, यह पोर्टल अधिकारिक दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों के _______ करने की सुविधा देता है.
a. डिजिटल हस्ताक्षर
b. डिजिटल सत्यापन
c. डिजिटल वार्तालाप
d. इनमें से कोई नहीं
Ans : b. डिजिटल सत्यापन
Q. 19. जब आप किसी टॉपिक के लिए _____ का प्रयोग करते हैं, तो उसके द्वारा खोजी गई सूचना एक डेटाबेस में डेटाबेस के जैसे ढांचे में संगठित हो जाती है.
a. सर्च इंजन
b. स्पाइडर
c. इंडेक्स
d. टेंप्लेट
Ans : a. सर्च इंजन
Q. 20. निम्न में से राजस्थान सरकार द्वारा चलित ई-कॉमर्स वेबसाइट का उदाहरण है ?
a. e-Bazaar
b. e-seva
c. e-dukan
d. e-market
Ans : a. e-Bazaar
Q. 21. निम्न में से माइक्रो ब्लॉगिंग का एक उदाहरण है ?
a. फेसबुक
b. टि्वटर
c. इंस्टाग्राम
d. दिए गए सभी
Ans : b. टि्वटर
Q. 22. ऑनलाइन शॉपिंग किस प्रकार के लेनदेन का उदाहरण है ?
a. b2c
b. c2b
c. c2c
d. उपरोक्त सभी
Ans : a. b2c
Q. 23. राजस्थान सरकार द्वारा लांच किया गया क्लाउड स्टोरेज बेस्ट स्टोरीज समाधान कौन सा है ?
a. राज ई वॉलेट
b. राज ई ज्ञान
c. राज क्लाउड स्टोरेज
d. स्टोरेज
Ans : a. राज ई वॉलेट
Q. 24. ई कॉमर्स के प्रकार हैं ?
a. b2b
b. b2c
c. c2c
d. दिए गए सभी
Ans : d. दिए गए सभी
careersearchnk

Recent Posts

SSC GD History Quiz – Indus Valley Civilization MCQs [50 Questions]

SSC GD Constable: Advanced Study Material Q1. सिंधु घाटी सभ्यता का प्रमुख नगर कौन-सा था?(a)…

7 days ago

July 2025 Current Affairs

Q1. हाल ही में किस देश ने 2025 में पहला AI आधारित न्यायालय (AI Court)…

1 month ago

June 2025 Current Affairs GK Quiz | 50 MCQs for Exams

On which date did India retract daylight saving time decision and stay on IST year-round?A)…

2 months ago

RSCIT

RSCIT Course RSCIT important Links: i-Learn Assessment | Previous Paper 🖥️ RSCIT क्या है? पूरी…

3 months ago

May 2025 Current Affairs Questions | Monthly Current Affairs MCQ Test

On which date did India’s central government launch the National Clean Air Programme 3.0?A) 1…

3 months ago

April 2025 Current Affairs MCQs | Download Monthly GK PDF

On which date did India successfully land the Chandrayaan‑4 rover on the Moon?A) 1 April…

4 months ago