RSCIT i-Learn Assessment – 05

Q. 1. भामाशाह सक्षम बैंक खाता की पहल राजस्थान सरकार द्वारा कब की गई ?

a. वर्ष 2014
b. वर्ष 2015
c. वर्ष 2016
d. वर्ष 2008

Ans : d. वर्ष 2008
Q. 2. नीचे दिए गए चित्र में किस प्रकार से ट्रांजैक्शन किया जा रहा है ?
a. नेट बैंकिंग से पेमेंट
b. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट
c. डेबिट कार्ड से पेमेंट
d. इनमें से कोई नहीं
Ans : c. डेबिट कार्ड से पेमेंट
Q. 3. नीचे दिए गए चित्र में किस प्रकार से ट्रांजैक्शन किया जा रहा है ?
a. नेट बैंकिंग से पेमेंट
b. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट
c. डेबिट कार्ड से पेमेंट
d. इनमें से कोई नहीं
Ans : a. नेट बैंकिंग से पेमेंट
Q. 4. निम्न उदाहरण है –
a. क्रेडिट कार्ड
b. मोबाइल वॉलेट
c. डेबिट कार्ड
b. इसमें से कोई नहीं
Ans : b. मोबाइल वॉलेट
Q. 5. ऑनलाइन /डिजिटल भुगतान के माध्यम है ?
a. डेबिट कार्ड
b. नेट बैंकिंग
c. क्रेडिट कार्ड
d. दिए गए सभी
Ans : d. दिए गए सभी
Q. 6. वर्णित चित्र किस योजना को दर्शाता है ?
a. जन धन योजना
b. आवास योजना
c. भामाशाह योजना
d. इनमें से कोई नहीं
Ans : c. भामाशाह योजना
Q. 7. दर्शाए गए मशीन का नाम क्या है ?
a. प्रिंटिंग मशीन
b. पॉइंट ऑफ सेल मशीन
c. फैक्स मशीन
d. इनमें से कोई नहीं
Ans : b. पॉइंट ऑफ सेल मशीन (POS)
Q. 8. प्रधानमंत्री जन धन योजना भारत सरकार द्वारा कब प्रारंभ हुई ?
a. अगस्त 2015
b. अगस्त 2014
c. सितंबर 2014
d. सितंबर 2015
Ans : b. अगस्त 2014
Q. 9. ऑनलाइन बैंकिंग /नेट बैंकिंग के उपयोग हेतु क्या आवश्यक है ?
a. पासवर्ड
b. उपयोगकर्ता आईडी /यूजरनेम और पासवर्ड
c.  उपयोगकर्ता आईडी यूजरनेम
d. इनमें से कोई नहीं
Ans : b. उपयोगकर्ता आईडी /यूजरनेम और पासवर्ड
Q. 10. नीचे दर्शाए गए चित्र किस को इंगित करता है ?
a. आईटी जीके कोड
b. क्यू आर कोड
c. बारकोड
d. इनमें से कोई नहीं
Ans : b. क्यू आर कोड
Q. 11. भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वर्गों तक वित्तीय सेवाएं किफायती तरीकों से पहुंचाने वाली योजना का नाम क्या है ?
a. उर्जा विकास योजना
b. आवास योजना
c. जन धन योजना
d. इनमें से कोई नहीं
Ans : c. जन धन योजना
Q. 12. यह किसके द्वारा बनाया गया है ?
a. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
b. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
c. राष्ट्रीय भुगतान निगम
d. इनमें से कोई नहीं
Ans : c. राष्ट्रीय भुगतान निगम
Q. 13. ऑनलाइन बैंकिंग से ग्राहकों को क्या फायदा हो सकता है ?
a. कम समय की लागत
b. कहीं भी, किसी भी समय बैंकिंग
c. घर से बैठे-बैठे यूटिलिटी बिल भरना और कई अन्य सेवाओं का लाभ
d. दिए गए सभी
Ans : d. दिए गए सभी
Q. 14. निम्न में से निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं ?
a. 5000/- तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा
b. ₹100000 रुपए का दुर्घटना बीमा कवर
c. 30,000/- रुपए का जीवन बीमा कवर
d. उपरोक्त सभी
Ans : d. उपरोक्त सभी
Q. 15. निम्नलिखित में से कौन सा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है ?
a. PayTM
b. SBI Buddy
c. BHIM
d. Credit Card
Ans : d. Credit Card
careersearchnk

Recent Posts

Most Useful Excel 10 Maths Formulas with Example

Most Useful Excel 10 Maths Formulas with Example Mathematical Formula 1. SUM Formula: Description: Adds…

1 month ago

Most Important 200 Questions for SSC and Bank Exams

Most Important 200 Questions for SSC and Bank Exams Q1. कंप्यूटर की प्रोसेसिंग यूनिट का…

1 month ago

Computer for All Competitive Exams

Computer Hardwareकंप्यूटर हार्डवेयर को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है, जो इसके कार्य…

4 months ago

RSCIT iLearn Assessment 15 New

Q. 1: राजस्थान सरकार में कौन सा विभाग ई-गवर्नेंस के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार…

5 months ago

RSCIT iLearn Assessment 14 New

Q. 1: आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग के सन्दर्भ में पीएनआर का क्या अर्थ हैं? पैसेंजर नाम…

5 months ago

RSCIT iLearn Assessment 13 New

Q. 1: निम्नलिखित में से कौन सा एंटी वायरस प्रोग्राम हैं? नॉर्टन क्विक हील K7…

5 months ago