RSCIT i-Learn Assessment – 03

Q. 1. कंप्यूटर को बूट करना का अभिप्राय क्या है ?
a. कंप्यूटर स्टैंड बाय मोड
b. कंप्यूटर शटडाउन करना
c. इंटरनेट एक्सप्लोरर शुरू करना
d. कंप्यूटर स्टार्ट करना

Ans : d. कंप्यूटर स्टार्ट करना

Q. 2. कोरटाना ________ की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है ?
a. इनबॉक्स की तरह
b. मेल बॉक्स की तरह
c. सर्च बॉक्स की तरह
d. उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans : c. सर्च बॉक्स की तरह

Q. 3. दर्शाए गए चित्र में खाली स्थान को नामांकित करें –

a. टास्क बार
b. स्क्रोल बार
c. होम
d. उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Ans : b. स्क्रोल बार

Q. 4. निम्न दर्शाया गया चित्र किसका उदाहरण है ?


a. GUI
b. Unix
c. Microsoft Office
d. Linux

Ans : a. GUI

Q. 5. निम्न में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण नहीं है ?
a. लाइनेक्स
b. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
c. यूनिक्स
d. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज

Ans : b. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

Q. 6. दर्शाये गए चित्र में खाली स्थान को भरे-

a. बैकग्राउंड
b. फोल्डर
c. टास्कबार
d. प्रोग्राम फंक्शन

Ans : c. टास्कबार

Q. 7. यह फोल्डर आपके द्वारा डिलीट की गई फाइल और फोल्डर को स्टोर करता है –
a. इनबॉक्स
b. रीसाइकिल बिन
c. फोल्डर
d. उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans : b. रीसाइकिल बिन

Q. 8. आप विंडोज स्टोर से क्या कर सकते हैं ?
a. ऐप डाउनलोड कर सकते हैं
b. वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं
c. गेम डाउनलोड कर सकते हैं
d. उपरोक्त सभी सकते हैं

Ans : d. उपरोक्त सभी सकते हैं

Q. 9. दर्शाए गए कंप्यूटर सिस्टम की सरंचना में खाली स्थान भरें ?

a. ऑपरेटिंग सिस्टम
b. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
c. कंप्यूटिंग डिवाइस
d. प्रोसेस मैनेजमेंट

Ans : a. ऑपरेटिंग सिस्टम

Q. 10. बिना_____________ के कोई भी कंप्यूटिंग डिवाइस काम नहीं कर सकती ?

a. डाटाबेस मैनेजमेंट
b. ऑपरेटिंग सिस्टम
c. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
d. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

Ans : b. ऑपरेटिंग सिस्टम

 

careersearchnk

Recent Posts

Most Useful Excel 10 Maths Formulas with Example

Most Useful Excel 10 Maths Formulas with Example Mathematical Formula 1. SUM Formula: Description: Adds…

1 month ago

Most Important 200 Questions for SSC and Bank Exams

Most Important 200 Questions for SSC and Bank Exams Q1. कंप्यूटर की प्रोसेसिंग यूनिट का…

1 month ago

Computer for All Competitive Exams

Computer Hardwareकंप्यूटर हार्डवेयर को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है, जो इसके कार्य…

4 months ago

RSCIT iLearn Assessment 15 New

Q. 1: राजस्थान सरकार में कौन सा विभाग ई-गवर्नेंस के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार…

5 months ago

RSCIT iLearn Assessment 14 New

Q. 1: आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग के सन्दर्भ में पीएनआर का क्या अर्थ हैं? पैसेंजर नाम…

5 months ago

RSCIT iLearn Assessment 13 New

Q. 1: निम्नलिखित में से कौन सा एंटी वायरस प्रोग्राम हैं? नॉर्टन क्विक हील K7…

5 months ago