RSCIT Feb 2015


  1. कम्प्यूटर में आंकड़े संग्रहित करने के संदर्भ में निम्न में से कौन सबसे बड़ी इकाई है ?

(1) बाइट

(2) किलोबाइट (Kb)

(3) गीगाबाइट (Gb)

(4) मेगाबाइट (Mb)

Answer- (3)

  1. माऊस है एक….. ?

(1) Output Device

(2) Input Device

(3) Application Software

(4) Operating system

Answer- (2)

  1. कम्प्यूटर के मध्य आपसी आंकड़े हस्तांतरण हेतु प्रयोग में आने वाले नियम …….. कहलाते है ?

(1) प्रोटोकॉल

(2) ट्विस्टेड

(3) रेडियो फ्रीकुएन्सी

(4) वायरलेस मॉड़म

Answer- (1)

  1. MS Excel में किसी फंक्शन को इन्सर्ट करने हेतु निम्न में से किस शॉर्ट कट कीज़ का प्रयोग किया जाता है ?

(1) Shift+F5

(2) Shift+F4

(3) Shift+F3

(4) Shift+F6

Answer- (3)

  1. MS पावर पॉइंट 2010 में डेकोरेटिव टेक्स्ट को इन्सर्ट करने हेतु ………. का प्रयोग किया जाता है ?

(1) Word Clip

(2) Deco Text

(3) Clip Art

(4) Word Art

Answer- (4)

  1. Calibri है ?

(1) Font

(2) Font style

(3) Font alignment

(4) None of the above

Answer- (1)

  1. किसी भी चयनित टेक्स्ट को रेखांकित करने के लिए, दबाया (press) जाता है ?

(1) Ctrl+B

(2) Ctrl+I

(3) Ctrl+U

(4) Ctrl+U+I

Answer- (3)

  1. DBMS का विस्तारित रूप है ?

(1) डॉक्युमेंट बाईन्डर मैनेजमेंट सिस्टम

(2) डीस्क्रीट बाईन्डर मैनेजमेंट सिस्टम

(3) डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम

(4) डॉक्युमेंट ब्रीफिंग मैनेजमेंट सिस्टम

Answer- (3)

  1. किसी एक चलते हुए प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम पर जाने (switch) हेतु दबाया (press) जाता है ?

(1) Alt+Shift+Tab

(2) Shift+Tab

(3) Alt+Tab

(4) None of the above

Answer- (3)

  1. यूनिकोड है ?

(1) 4 बिट कोड

(2) 16 बिट कोड

(3) 8 बिट कोड

(4) 32 बिट कोड

Answer- (2)

  1. खुले हुए विंडोज को मिनीमाइज करने हेतु किस संक्षिप्त कीज़ का प्रयोग किया जाता है ?

(1) Windows+L

(2) Windows+D

(3) Windows+N

(4) Windows+M

Answer- (4)

  1. HTML का प्रयोग किया जाता है ?

(1) वेब विकास हेतु

(2) वेब विकास हेतु

(3) प्रिंटिंग हेतु

(4) उपरोक्त में से कोई नही

Answer- (1)

  1. स्टोरेज युक्ति (Storage device) USB का विस्तारित रूप है ?

(1) Universal Single Bus

(2) Universal Serial Bus

(3) Universal Social Bus

(4) Universal Satellite Bus

Answer- (2)

  1. किसी टेक्स्ट के स्ट्राइक थ्रू का तात्पर्य है ?

(1) टेक्स्ट के बीचों बीच एक रेखा खींचना

(2) टेक्स्ट को हाईलाइट करना

(3) टेक्स्ट को तिरछा करना

(4) उपरोक्त सभी

Answer- (1)

  1. पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण में हाइपरलिंक को इन्सर्ट करने हेतु किस संक्षिप्त कीज़ के संयोग का प्रयोग किया जाता है ?

(1) Ctrl+J

(2) Ctrl+M

(3) Ctrl+K

(4) Shift+Ctrl+Z

Answer- (3)

  1. वेब साइड का मुख्य पेज कहलाता है ?

(1) पेज वन

(2) होम पेज

(3) सर्च पेज

(4) पेज जीरो

Answer- (2)

  1. दशमलव संख्या का आधार होता है ?

(1) 2

(2) 20

(3) 10

(4) 16

Answer- (3)

  1. विंडोज में किसी भी फ़ाइल अथवा फोंल्डर को पूर्ण रूप से मिटाने हेतु, दबाया (press) जाता है ?

(1) Shift+Delete+Enter

(2) Ctrl+Shift+Delete

(3) Ctrl+Delete+Space Bar

(4) Ctrl+Shift+D

Answer- (1)

  1. MS वर्ड में Ctrl+Return का प्रयोग किया जाता है ?

(1) Page Break

(2) Cut-Paste

(3) Copy-Paste

(4) Page Delete

Answer- (1)

  1. स्लाइड ओरिएन्टेशन हेतु विकल्प है ?

(1) Landscape

(2) Portrait

(3) Both (A) and (B)

(4) None of the above

Answer- (3)

  1. ‘स्क्रीन रेजोल्यूशन’ का प्रयोग किया जाता है ?

(1) डिस्प्ले के रूप में परिवर्तित करने हेतु

(2) डॉक्युमेंट को प्रिंट करने हेतु

(3) कॉपी-पेस्ट करने हेतु

(4) डॉक्युमेंट को फ़ैक्स करने हेतु

Answer- (2)

  1. निम्न कथनो में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(1) कम्प्यूटर के दिनांक व समय को परिवर्तित नही किया जा सकता

(2) कम्प्यूटर के केवल समय को (दिनांक को नही) परिवर्तित नही किया जा

(3) कम्प्यूटर के केवल दिनांक को (समय को नही) परिवर्तित नही किया जा सकता

(4) कम्प्यूटर के दिनांक व समय दोनों को परिवर्तित किया जा सकता है

Answer- (3)

  1. ‘स्पीकर’ है ?

(1) Input Divice

(2) Software program

(3) Output Device

(4) Bug

Answer- (3)

  1. ‘विंडोज मीडिया प्लेयर’ का प्रयोग किया जाता है ?

(1) प्रोग्राम को संकलित करने हेतु

(2) आडिओ व विडियो फ़ाइल को रन (चलाने) करने हेतु

(3) डिस्क विभाजन करने हेतु

(4) फोंल्डर को सृजित करने हेतु

Answer- (2)

  1. विंडोज 7 है ?

(1) कम्प्यूटर गेम (खेल)

(2) ऑपरेटिंग सिस्टम

(3) फायरवाल

(4) उपरोक्त में से कोई नही

Answer- (2)

  1. रेंडम एक्सैस मेमोरी एक प्रणाली है ?

(1) स्थायी

(2) अस्थायी

(3) अस्तित्व में नही होता

(4) उपरोक्त सभी

Answer- (2)

  1. MP3 है ?

(1) एक ऑपरेटिंग प्रणाली

(2) वीडियो कार्य से संबन्धित

(3) इंटरनेट कार्य से संबन्धित

(4) आडियो कार्य से संबन्धित

Answer- (4)

  1. QWERTY पाया जाता है ?

(1) स्क्रीन लेआउट में

(2) एंटीवायरस

(3) की-बोर्ड लेआउट में

(4) माऊस रोलर में

Answer- (3)

  1. MS पावरप्वाइन्ट में स्लाइड शो को शुरू करने हेतु शॉर्टकट कीज़ है ?

(1) Shift+F5

(2) F5

(3) Ctrl+F5

(4) Tab+F5

Answer- (2)

  1. वर्तमान स्लाइड से स्लाइड शो को शुरू करने हेतु शॉर्टकट कीज़ है ?

(1) Ctrl+Shift+F5

(2) Ctrl+F5

(3) Shift+F5

(4) Ctrl+Shift+Delete

Answer- (3)

  1. निम्न में से कौन-सा सर्च इंजिन नही है ?

(1) Bing

(2) Google

(3) Yahoo

(4) www.vmou.a(3)in

Answer- (4)

  1. “Refresh” करने हेतु key का प्रयोग किया जाता है ?

(1) F1

(2) F3

(3) F5

(4) F8

Answer- (3)

  1. MS Excel में चयनित सेल्स का फिल्टेरिंग किया जाता है ?

(1) Ctrl+Shift+L

(2) Ctrl+Shift+C

(3) Ctrl+Shift+P

(4) Ctrl+Shift+F

Answer- (1)

  1. एक कम्प्यूटर में फंक्शन कीज की कुल संख्या होती है ?

(1) 05

(2) 12

(3) 13

(4) 18

Answer- (2)

  1. MS पेंट में किसी भी तस्वीर को ………. फॉरमेंट में सुरक्षित नही किया जा सकता ।

(1) BMP

(2) JPEG

(3) PNG

(4) AVI

Answer- (4)

To Visit YouTube Channel, Click Here

Read all RSCIT Previous Year Paper Click Here

careersearchnk

Recent Posts

Most Useful Excel 10 Maths Formulas with Example

Most Useful Excel 10 Maths Formulas with Example Mathematical Formula 1. SUM Formula: Description: Adds…

1 month ago

Most Important 200 Questions for SSC and Bank Exams

Most Important 200 Questions for SSC and Bank Exams Q1. कंप्यूटर की प्रोसेसिंग यूनिट का…

1 month ago

Computer for All Competitive Exams

Computer Hardwareकंप्यूटर हार्डवेयर को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है, जो इसके कार्य…

4 months ago

RSCIT iLearn Assessment 15 New

Q. 1: राजस्थान सरकार में कौन सा विभाग ई-गवर्नेंस के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार…

5 months ago

RSCIT iLearn Assessment 14 New

Q. 1: आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग के सन्दर्भ में पीएनआर का क्या अर्थ हैं? पैसेंजर नाम…

5 months ago

RSCIT iLearn Assessment 13 New

Q. 1: निम्नलिखित में से कौन सा एंटी वायरस प्रोग्राम हैं? नॉर्टन क्विक हील K7…

5 months ago