1. ओटीपी का उपयोग सुरक्षित ऑनलाइन लेन-देन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं में से एक के रूप में किया जाता है, ओटीपी का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) ऑन्ली टाइम पीरियड (Only Time Period)
(B) वन टाइम पीरियड (One Time Period)
(C) वन टाइम पासवर्ड (One Time Password)
(D) ऑन्ली टाइम पासवर्ड (Only Time Password)
Answer – C
2. एमएस वर्ड 2010 में Ctrl + x और Ctrl+c बटन दबाने में क्या अन्तर है ?
(A) टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए Ctrl+x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl+c का उपयोग किया जाता है।
(B) टेक्स्ट को कट करने के लिए Ctrl+x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl+c का उपयोग किया जाता है।
(C) टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl+x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कट करने के लिए Ctrl+c का उपयोग किया जाता है।
(D) टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए Ctrl+x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl+c का उपयोग किया जाता है।
Answer – B
3. यदि कोई कम्पनी ब्रोशर के प्रत्येक पृष्ठ के नीचे अपनी कम्पनी का नाम और लोगो शामिल करना चाहती है तो क्या उपयोग किया जाना चाहिए ?
(A) हैडर (Header)
(B) मैक्रो (Macro)
(C) फुटर (Footer)
(D) इनमें से कोई नहीं
4. जॉयस्टिक मुख्य रूप से ….. के लिए प्रयोग किया जाता है।
(A) स्क्रीन पर ध्वनि को नियन्त्रित करने
(B) कम्प्यूटर गेमिंग
(C) टेक्स्ट एंटर
(D) प्रिंट टेक्स्ट
Answer – B
5. एमएस – पॉवरपॉइंट 2010 में अधिकतम जूम प्रतिशत है :
(A) 100%
(B) 200%
(C) 400%
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
6. कम्प्यूटर का विशाल नेटवर्क जो दुनियाभर में लाखों लोगों को जोड़ता है, कहलाता है :
(A) लेन (LAN)
(B) हाइपरटेक्स्ट (Hyper Text)
(C) ई-मेल (email)
(D) इन्टरनेट (Internet)
Answer – D
7. वेबसाइट का एक मुख्य पेज होता है ……., जो वेबसाइट के बाकी पेजों के लिए एक द्वार के रूप में कार्य करता है।
(A) खोज इंजन (Search Engine)
(B) होम पेज (Home Page)
(C) ब्राउजर (Browser)
(D) यूआरएल (URL)
Answer – B
8. एक सीडी में फाइल कॉपी करने की प्रक्रिया कहलाती है :
(A) स्टोरिंग
(B) कोपिंग
(C) बर्निंग
(D) पेस्टिंग
Answer – C
9. आप एमएस – ऑफिस दस्तावेज को पीडीएफ फाइल फॉर्मेट में कैसे सेव कर सकते हैं ?
(A) फाइल टैब सेव एज में ‘सेव एज टाइप : PDF’ चुनें
(B) वॉइस ओवर आइपी का उपयोग करें
(C) ई-मेल लिखकर
(D) प्रिंट प्रीव्यू का उपयोग करके
Answer – A
10. विण्डोज में……. विकल्प छवि को कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर के बीच विभाजित करता है जब भी हम प्रोजेक्टर को कम्प्यूटर से जोड़ते हैं। इस तरह आप अपने कम्प्यूटर स्क्रीन पर कुछ और प्रोजेक्टर स्क्रीन पर कुछ और दृश्य को प्रदर्शित कर सकते हैं।
(A) कम्प्यूटर ऑन्ली
(B) डुप्लीकेट
(C) एक्सटेंड
(D) प्रोजेक्टर ऑन्ली ( सेकण्ड स्क्रीन ऑन्ली)
Answer – C
11. वेबसाइट https://www.irctc.co.in से सम्बन्धित है :
(A) भारतीय रेल
(B) पासपोर्ट सेवा सर्विसेज
(C) आईटीआर फाइलिंग
(D) आधार अपडेशन
Answer – A
12. फायरवॉल एक सॉफ्टवेयर टूल है, जो सुरक्षा करता है :
(I) सर्वर
(II) नेटवर्क
(III) फायर
(IV) व्यक्तिगत कम्प्यूटर
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर है :
(A) (I), (III) केवल
(B) (II), (III) केवल
(C) (I), (II), (III) केवल
(D) (I), (II), (IV) केवल
Answer – D
13. निम्न में से कौनसा एक छवि / ग्राफिक फाइल प्रारूप नहीं है ?
(A) पीएनजी (PNG)
(B) जीआईएफ (GIF)
(C) बीएमपी (BMP)
(D) जीयूआई (GUI)
Answer – D
14. निम्न में से कौनसा एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है ?
(A) स्कैनर (Scanner)
(B) स्पीकर (Speaker)
(C) प्रोजेक्टर (Projector)
(D) प्रिंटर (Printer)
Answer – A
15. सेविंग एक प्रक्रिया है :
(A) मेमोरी से स्टोरेज माध्यम में दस्तावेज को कॉपी करने की
(B) दस्तावेज की वर्तमान स्थिति को प्रिंट करने की
(C) सम्पूर्ण रूप बदलने की
(D) ये सभी
Answer – A
16. सीपीयू और मेमोरी स्थित हैं :
(A) विस्तार बोर्ड
(B) मदरबोर्ड
(C) स्टोरेज डिवाइस
(D) आउटपुट डिवाइस
Answer – B
17. एफटीपी का पूरा नाम है :
(A) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(B) फास्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(C) फाइल ट्रैकिंग प्रोटोकॉल
(D) फाइल ट्रांसफर प्रोसीजर
Answer – A
18. आपको कुशल स्लाइड शो प्रेजेंटेशन बनाने में कौनसा एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर सक्षम बनाता है ?
(A) एमएस एक्सेल
(B) एमएस आउटलुक
(C) एमएस पॉवरपॉइंट
(D) एमएस पेंट
Answer – C
19. कम्प्यूटर का प्राथमिक उद्देश्य …… प्रोसेस करना और इसे सूचना में बदलना है।
(A) इलेक्ट्रिसिटी
(B) डेटा
(C) रॉ मटेरियल
(D) पानी
Answer – B
20. आप कम्प्यूटर से सोशल मीडिया का उपयोग निम्नलिखित के उपयोग से कर सकते हैं :
(A) दस्तावेज, एक्सेल, पीपीटी आदि
(B) यूट्यूब, गूगल प्ले, आउटलुक आदि
(C) फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि
(D) एसएसओ, पीआरएसवाई, एलपीजी आदि
Answer – C
21. जंक ई-मेल को कहा जाता है :
(A) स्पैम
(B) स्पूफ
(C) स्निफर स्क्रिप्ट
(D) स्पूल
22. यू. एस. बी. का पूरा रूप है :
(A) यूनिवर्सल सीरियल बस
(B) यूनिवर्सल सीक्वेंशियल बस
(C) यूनिक सीरियल बस
(D) यूनिक सीक्वेंशियल बस
Answer – A
23. टीबी, केबी, जीबी, एमबी मेमोरी की इकाइयों को आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
(A) टीबी > एमबी > जीबी > केबी
(B) एमबी > जीबी > टीबी > केबी
(C) टीबी > जीबी > एमबी > केबी
(D) जीबी > एमबी > केबी > टीबी
Answer – C
24. कॉम्पैक्ट डिस्क – रिकॉर्डेबल (सीडीआर) एक …… है।
(A) रीड ऑन्ली डिस्क
(B) राइट, इरेस, री – राइट डिस्क
(C) सेमी-कंडक्टर डिस्क
(D) राइट वन्स रीड मैनी (WORM) डिस्क
25. कथन 1 : ‘Shift + Delete’ कीबोर्ड कुंजियों का उपयोग करने से फाइल / फोल्डर स्थायी रूप से हट जाता है और यह रिसायकल बिन में भी उपलब्ध नहीं होता है ।
कथन 2 : विण्डोज 10 में प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए अलग-अलग उपयोगकर्ता खाते अद्वितीय सेटिंग्स और वरीयताओं (जैसे डेस्कटॉप पृष्ठभूमि, स्क्रीनसेवर) की अनुमति देते हैं।
निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प चुनिए :
(A) कथन 1 सही है और कथन 2 गलत है।
(B) कथन 1 गलत है और कथन 2 सही है ।
(C) कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत हैं।
(D) कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं ।
Answer – D
26. …….. एनीमेशन जैसे प्रभाव हैं जो तब होते हैं जब आप एमएस – पॉवरपॉइंट 2010 में स्लाइड शो के दौरान एक स्लाइड से दूसरी स्लाइड पर जाते हैं ।
(A) कण्ट्रोल इफेक्ट
(B) बार ग्राफ
(C) स्लाइड ट्रांजीशन
(D) स्लाइड बैकग्रांउड
Answer – C
27. एमएस एक्सेल 2010 में सेल एड्रेस का सही उदाहरण क्या है ?
(A) 1145AZ
(B) AZ145
(C) A12AZ
(D) 11AZ12
Answer – B
28. URL का एक मान्य उदाहरण है :
(A) C:\VMOU\QCA\ex.jpg
(B) 192.22.45.23.55
(C) www.vmou.ac.in\qca
(D) =SUM (B1, B2,B3)
Answer – C
29. निम्नलिखित का मिलान कीजिए :
(I) एमएस वर्ड 2010 (P) स्लाइड्स
(II) एमएस एक्सेल 2010 (Q) शीट
(III ) एमएस – पॉवरपॉइंट 2010 (R) दस्तावेज
निम्नलिखित में से सही मिलान चुनिए :
(A) (I) – (R), (II) (P). (III) – (Q)
(B) (I) – (P), (II)- (R), (III) – (Q)
(C) (I) – (R). (II) – (Q), (III) – (P)
(D) (I)–(R). (II) – (P), (III) – (Q)
Answer – C
30. निम्न में से कौनसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है ?
(A) विण्डोज XP
(B) VLC मीडिया प्लेयर
(C) एडोब रीडर
(D) फोटोशॉप
Answer – A
31. ई – मेल क्लाइंट में ‘इनबॉक्स’ :
(A) एक स्थान जहाँ भेजे गए ई-मेल रखा जाता है ।
(B) एक स्थान जहाँ अवांछित ई-मेल रखा जाता है ।
(C) एक स्थान जहाँ हटाया गया ई-मेल को रखा जाता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
32. निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :
(A) इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
(B) ओएमआर का पूरा रूप ऑन्ली मैग्नेटिक रीडर है।
(C) स्काइप सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है।
(D) प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता Hz में मापी जाती है।
Answer – A
33. निम्नलिखित ई-मेल फील्ड दिए गए हैं, जब ‘D’ सन्देश प्राप्त करेगा तो वह कौनसे ई-मेल पते देख पाएगा ?
To… A@test.com
Cc… B@test.com; C@test.com
Bcc… D@test.com; E@test.com
(A) A@test.com
(B) A@test.com; B @test.com; C@test.com
(C) A@test.com; E@test.com
(D) A@test.com; E@test.com; B@test.com; C@test.com
Answer – B
34. एमएस एक्सेल 2010 में, सबसे ऊपर बाईं ओर वाले सेल का पता :
(A) A1
(B) www.vmou.ac.in
(C) AZ
(D) 1A
Answer – A
35. …… एमएस एक्सेल 2010 में एक टूल है जो एक अज्ञात मान की गणना करने के उद्देश्य से पीछे की ओर काम करता है।
(A) बूलियन ऑपरेटर
(B) मेल मर्ज
(C) गोल सीक
(D) बुकमार्क
Answer – C
On which date did India retract daylight saving time decision and stay on IST year-round?A)…
RSCIT Course RSCIT important Links: i-Learn Assessment | Previous Paper 🖥️ RSCIT क्या है? पूरी…
On which date did India’s central government launch the National Clean Air Programme 3.0?A) 1…
On which date did India successfully land the Chandrayaan‑4 rover on the Moon?A) 1 April…
On which date did Firefly Aerospace become the first commercial company to successfully land on…
On which date did India present its Union Budget for FY 2025‑26?A) 28 Jan 2025B)…