Select option

eGyanvani

Welcome To eGyanvani!

Computer Generations – Upgrade your Knowledge

कंप्यूटर की पीढ़ियां – Computer Generations

Computer Generations 5 Generations में विभाजित है-

  1. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर सन 1940 से 1956 के बीच के कंप्यूटर थे.
  2. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर सन 1956 से 1963 के बीच के कंप्यूटर थे.
  3. तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर सन 1964 से 1970 के बीच के कंप्यूटर थे.
  4. चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर सन 1971 से लेकर के अभी तक जो वर्तमान में कंप्यूटर काम में ले रहे हैं वे सभी इस पीढ़ी के अंतर्गत आते हैं.
  5. पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर वर्तमान एवं आने वाले समय के लिए अंडर डेवलपमेंट है.
Computer Generation

First Generation Computer

  • प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटरों में वैक्यूम ट्यूब हुआ करती थी. यह साइज में बहुत बड़े हुआ करते थे. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटरों को गणना करने, संग्रहण करने इत्यादि के लिए लिया जाता था. यह कंप्यूटर इतने बड़े हुआ करते थे कि इनका परिपथ पूरे एक कमरे में होता था. ENIAC, EDVAC, UNIVAC प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर के उदाहरण है. मशीन लैंग्वेज कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. मैग्नेटिक एवं मैग्नेटिक मुख्य मेमोरी के रूप में इस्तेमाल किए जाते थे. IBM 650, IBM 701, ENIAC, UNIVAC1, इस जनरेशन के कंप्यूटर है. इस पीढ़ी के कंप्यूटर गति में धीमे एवं साइज में बड़े हुआ करते थे.

Second Generation Computer

  • दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में वेक्यूम ट्यूब के स्थान पर ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया जाने लगा. Second पीढ़ी के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में मशीन लैंग्वेज एवं असेंबली लैंग्वेज का प्रयोग होता था. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर से आकार में छोटे होते हैं एवं इनकी गति पहले पीढ़ी के कंप्यूटर से अधिक होती है. PDP-8, IBM1400 series, IBM 7090 and 7094, UNIVAC 1107, CDC 3600 इत्यादि सेकंड पीढ़ी के कंप्यूटर है.

Third Generation Computer

  • इस पीढ़ी के कंप्यूटर में इंटीग्रेटेड सर्किट (Integrated Circuit [IC]) का प्रयोग किया जाता था.

Fourth Generation Computer

  • इस पीढ़ी के कंप्यूटर में VLSI (Very Large Scale Integrated Circuit) का प्रयोग किया जाता है.

Fifth Generation Computer

  • इस पीढ़ी के कंप्यूटर में ULSI (Ultra Large Scale Integrated Circuit) का प्रयोग किया जाता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!